नवीनतम लेख

मैं बेटा हूँ महाकाल का - भजन (Main Beta Hun Mahakal Ka)

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दरबार तेरे आऊंगा,

तेरी भक्ति में रंग जाऊंगा,

सब भक्तो के साथ मिलकर,

तेरी जय जयकार लगाऊंगा,

ना घेरा हो कोई काल का,

ना माया का ना जंजाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


जब जब जपलु जय महाँकाल,

जीवन हो जाये खुशहाल,

कृपा करदो बस महाँकाल,

भगत तेरा हो जाये निहाल,

दुनिया के पालनहार का,

मेरे शम्भू दिन दयाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दुनिया से अब नही है नाता,

तू ही पिता मेरा तू ही माता,

मुझको नही अब कोई भाता,

भक्त तो महाँकाल गाता,

जग में मेरे मान का,

तू रखता ध्यान हि लाल का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाँकाल का,

दीवाना हूँ महाँकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥


दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का,

भोले बाबा मेरे है,

मैं बेटा हूँ महाकाल का,

दीवाना हूँ महाकाल का,

उज्जैन के सरकार का ॥

मकर संक्रांति के 5 विशेष मंत्र

हिंदू धर्म में, सूर्यदेव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य देव 14 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। इस शुभ अवसर पर मकर संक्रांति पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी।

मेरा श्याम बड़ा अलबेला (Mera Shyam Bada Albela)

मेरा श्याम बड़ा अलबेला,
मेरी मटकी में मार गया ढेला,

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे, मैया जी का बसेरा है (Unche Unche Pahado Pe Maiya Ji Ka Basera Hai)

ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे,
मैया जी का बसेरा है,

महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।