नवीनतम लेख

शिवजी से दिल लगा ले (Shivji Se Dil Lagale)

शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

दुख ना उसे सताए,

दुख ना उसे सताए,

महिमा जो तेरी गाले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

बस चार दिन है जीना,

बस चार दिन है जीना,

मन में तू शिव रमा ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

भोले के दर पर आजा,

भोले के दर पर आजा,

शिवजी को तू मना ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥

हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों तुम्हे अयोध्या बुला रही है (Hey Arya Putro, Hey Ram Bhakto, Tumhe Ayodhya Bula Rahi Hai)

हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों
तुम्हे अयोध्या बुला रही है ।

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन(Manmohan Kanha Vinti Karu Din Rain)

मनमोहन कान्हा विनती करू दिन रेन,
राह तके मेरे नैन, राह तके मेरे नैन,

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

माँ का नाम जपे जा हर पल(Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)

माँ का नाम जपे जा हर पल,
लागे ना कोई मोल रे,