नवीनतम लेख

शिवजी से दिल लगा ले (Shivji Se Dil Lagale)

शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

इस जग में इस जहां में,

शिव जी की बरसे माया,

दुख ना उसे सताए,

दुख ना उसे सताए,

महिमा जो तेरी गाले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

जीवन सफल बना ले,

भज ले तू नाम शिव का,

बस चार दिन है जीना,

बस चार दिन है जीना,

मन में तू शिव रमा ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

कण कण में भोले बाबा,

दिखता है नाम तेरा,

भोले के दर पर आजा,

भोले के दर पर आजा,

शिवजी को तू मना ले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥


शिवजी से दिल लगा ले,

शिव जी है भोले भाले,

कर देंगे पार बेड़ा,

किस्मत के खोले ताले,

किस्मत के खोले ताले,

मेरे बाबा डमरू वाले,

शिवजी से दिल लगा लें हो ॥

सफला एकादशी की व्रत कथा

पौष माह के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का काफ़ी महत्व होता है।

लट्ठमार होली कैसे खेली जाती है

बरसाने में लट्ठमार होली फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है, जो इस साल 8 मार्च को पड़ रही है। यह त्योहार राधा-कृष्ण के प्रेम की लीलाओं को दर्शाता है।

देवों के देव है ये, महादेव कहलाते है (Devon Ke Dev Hai Ye Mahadev Kahlate Hai)

सबको अमृत बांटे,
खुद विष पि जाते है,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा(Maa Tere Lal Bulaye Aaja)

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,
सुनले भक्तो की सदाए आजा,