नवीनतम लेख

माता महादेवी है नाम, विराजी दशरमन में (Mata Mahadevi Hai Naam Viraji Dasharman Main)

माता महादेवी है नाम,

विराजी दशरमन में,

सेवा में पंडा हज़ार,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥


आप विराजी सील में जाकर,

नगरी बसा दई नीचे आकर,

सेवा में सब नर नार,हए,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥


नीचे विराजे राम लला जी,

संग में उनके सीता माँ भी,

सेवा में हनुमत लाल,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥


नवराते में बोये जवारे,

द्वार तुम्हारे काली नाचे,

करते सब जय जयकार,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥


भक्तों तुम भी अरज लगा लो,

अपने बिगड़े काज सवारो,

बनते हर बिगड़े काज,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥


माता महादेवी है नाम,

विराजी दशरमन में,

सेवा में पंडा हज़ार,

माई की मढुलिया में,

माता महादेवी हैं नाम,

विराजी दशरमन में ॥

शिव पार्वती ने तुम्हे, वरदान दे दिया (Shiv Parvati Ne Tumhe Vardan De Diya)

शिव पार्वती ने तुम्हे,
वरदान दे दिया,

वर दे, वीणा वादिनि वर दे: सरस्वती वंदना (Var De Veena Vadini Var De: Saraswati Vandana)

वर दे, वीणावादिनि वर दे ।
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव

नर्मदा जयंती कब है

हिंदू धर्म में प्रकृति को विशेष महत्व दिया जाता है। इसमें, वृक्षों से लेकर पशु-पक्षियों तक को पूजनीय माना जाता है। नदियां को भारतीय संस्कृति में पवित्र और पूजनीय माना गया है।

राम सीता और लखन वन जा रहे - भजन (Ram Sita Aur Lakhan Van Ja Rahe)

राम सीता और लखन वन जा रहे,
हाय अयोध्या में अँधेरे छा रहे,

यह भी जाने