नवीनतम लेख

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है - भजन (Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kam Ho Raha Hai)

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

॥ मेरा आपकी दया से...॥


पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।

हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।

करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।

किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।

तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।

टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।

तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।

मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।

एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा।

तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।

तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है॥


करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।

॥ मेरा आपकी दया से...॥


मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

करता है तू बेड़ा पार (Karta Hai Tu Beda Paar)

कोई जब राह ना पाए,
शरण तेरी आए,

है पावन शिव का धाम हरिद्वार (Hai Pawan Shiv Ka Dham Haridwar)

कल कल कल जहाँ निर्मल बहती,
माँ गंगा की धार,

करने वंदन चरणों में बजरंगी, दर पे हम तेरे रोज आएंगे - भजन (Karne Vandan Charno Me Bajrangi)

करने वंदन चरणों में बजरंगी,
दर पे हम तेरे रोज आएंगे,

दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)

दाता एक राम,
भिखारी सारी दुनिया ।