नवीनतम लेख

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे (Mera Koi Na Sahara Bin Tere)

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

ओ शिव शंकर मेरे,

ओ भोले बाबा मेरे,

मैं तो जनम जनम भटका हूँ,

जगा दे अब भाग्य मेरे,

ओ शिव शंकर मेरे ॥


छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,

भोले मैं तेरे द्वार आ गया,

मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,

मैं तो दुनिया के दुखो से हूँ हारा,

मिटा दे सब दुःख मेरे,

ओ शिव शंकर मेरे,

ओ भोले बाबा मेरे ॥


मेरे पांवो में पड़े है देखो छाले,

तेरे दर आते आते,

तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,

तेरा मंदिर तो मेरा है द्वारा,

लगाने आया मैं हूँ डेरे,

ओ शिव शंकर मेरे,

ओ भोले बाबा मेरे ॥


तेरे चरणों में जीवन बीते,

यही है विनती मेरी,

मेरी विनती स्वीकार तू करना,

मेरी विनती स्वीकार तू करना,

हे शिव शंकर मेरे,

ओ शिव शंकर मेरे,

ओ भोले बाबा मेरे ॥


मेरा कोई न सहारा बिन तेरे,

ओ शिव शंकर मेरे,

ओ भोले बाबा मेरे,

मैं तो जनम जनम भटका हूँ,

जगा दे अब भाग्य मेरे,

ओ शिव शंकर मेरे ॥

तेरी प्रीत में मोहन मन बावरा है(Teri Preet Me Mohanan Man Bawra Hai)

तेरी प्रीत में मोहन,
मन बावरा है,

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)

भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए,
भोले नाथ आए बाबा डमरू बजाए,

कहन लागे मोहन मैया मैया (Kahan Lage Mohan Maiya Maiya)

कहन लागे मोहन मैया मैया,
पिता नंद महर सों बाबा बाबा,

यह भी जाने