नवीनतम लेख

मिशरी से मिठो नाम(Mishri Se Mitho Naam)

मिशरी से मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को,

राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


बाबा है वृषभान कुंवर जी,

मैया कीरति,

बाबा है वृषभान कुंवर जी,

मैया कीरति,

ब्रज में बरसानो धाम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


तीन लोक चौदह भवनो की,

स्वामिनी श्यामा जु,

तीन लोक चौदह भवनो की,

स्वामिनी श्यामा जु,

चरणन को चाकर श्याम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा राधा जपने से,

भव बाधा कट जाती,

राधा राधा जपने से,

भव बाधा कट जाती,

दुःख दूर करन को काम,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,

सनकादिक ध्यान धरे,

ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,

सनकादिक ध्यान धरे,

गुण गावे ‘तोताराम’,

हमारी राधा रानी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥


मिशरी से मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को,

राधा रानी को,

हमारी श्यामा प्यारी को,

मिशरी ते मिठो नाम,

हमारी राधा रानी को ॥

शेयर बाजार निवेश पूजा विधि

भारतीय संस्कृति में परंपराओं और विश्वासों का विशेष महत्व है। इसी कारण, हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पूजा करना शुभ माना जाता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले भी लोग पूजा करते हैं, क्योंकि इसे सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम(Naino Mein Teri Jyoti Sanso Mein Tera Naam)

नैनो में तेरी ज्योति,
सांसो में तेरा नाम ॥

जिसने भी है सच्चे मन से (Jisne Bhi Hai Sacche Man Se)

जिसने भी है सच्चे मन से,
शिव भोले का ध्यान किया,

दीपावली पूजन विधि

भगवती महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं।

यह भी जाने