नवीनतम लेख

नफरत की दुनिया में, हो गया जीना अब दुश्वार(Nafrat Ki Duniya Mein Ho Gaya Jeena Ab Dushwar)

नफरत की दुनिया में,

हो गया जीना अब दुश्वार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

हे अंजनी माँ के लाल आइये,

करने को उद्धार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


हनुमान जी सुनिए,

भक्तो की ये विनती,

दुःख दर्द से हमको,

दिलवाइये मुक्ति,

हम दुखियारों पे केसरी नंदन,

कर दीजे उपकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


ये दौर है कैसा,

हनुमान जी आया,

चारों तरफ अंधकार,

धरती पे है छाया,

अब बढ़ने लगा है धरती पर,

बेहद ही अत्याचार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


हे केसरी नंदन,

कर दे कृपा हम पर,

आए है चौखट पर,

अरदास ये लेकर,

भक्तो की ये अरदास मारुती,

कर लीजे स्वीकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


श्री राम के सेवक,

रघुवीर के प्यारे,

यदि आप चाहें तो,

छट जाए अंधियारे,

दिखलाइये बजरंगी,

कोई ऐसा तो चमत्कार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


श्री राम सीता की,

है आपको सौगंध,

कर दीजिये पृथ्वी से,

अब ख़त्म ये आतंक,

हम महाबली हनुमान करेंगे,

आपकी जय जयकार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


ईच्छा है बजरंगी,

हो विश्व में शांति,

सुख से रहे जीवन,

कष्टों से हो मुक्ति,

ये आप ही कर सकते हो,

आप की शक्ति अपार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥


नफरत की दुनिया में,

हो गया जीना अब दुश्वार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

हे अंजनी माँ के लाल आइये,

करने को उद्धार,

भक्तो की सुनिए पुकार,

भक्तो की सुनिए पुकार ॥

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया(Teri Surat Pe Jaun Balihari Rasiya)

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया
मैं तो नाचूंगी तेरे दरवार रसिया ॥

मत कर तू अभिमान रे बंदे (Mat Kar Tu Abhiman Re Bande)

मत कर तू अभिमान रे बंदे,
जूठी तेरी शान रे ।

फागुन की रुत फिर से आई, खाटू नगरी चालो (Fagun Ki Rut Phir Se Aayi Khatu Nagri Chalo)

फागुन की रुत फिर से आई,
खाटू नगरी चालो,

मिशरी से मिठो नाम(Mishri Se Mitho Naam)

मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

यह भी जाने