नवीनतम लेख

नौ दिन का त्यौहार है आया (Nau Din Ka Tyohaar Hai Aaya)

नौ दिन का त्यौहार है आया,

ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

जिसने जगत बनाया,

नौं दिन का त्यौहार है आया,

नौं दिन का त्यौहार ॥


प्रथम शैलपुत्री की पूजा,

ब्रम्हचारणी का दिन दूजा,

माँ चंद्रघंटा की सेवा,

करके सब सुख पाया,

नौं दिन का त्यौहार है आया,

नौं दिन का त्यौहार ॥


चौथे दिन कुष्मांडा भक्ति,

स्कंदमाता पंचम शक्ति,

और छठा दिन कात्यायनी का,

करदे कंचन काया,

नौं दिन का त्यौहार है आया,

नौं दिन का त्यौहार ॥


सप्तम दिन शिव कालरात्रि,

अष्टम दिन महागौरी माया,

सिद्धि दात्री का नौवा दिन,

अपरम्पार है माया,

नौं दिन का त्यौहार है आया,

नौं दिन का त्यौहार।।


नौ दिन त्यौहार है आया,

ध्यान करो माँ नवदुर्गा का,

जिसने जगत बनाया,

नौ दिन का त्यौहार है आया,

नौं दिन का त्यौहार ॥

मगन ईश्वर की भक्ति में (Magan Ishwar Ki Bhakti Me Are Mann Kiyon Nahin Hota)

मगन ईश्वर की भक्ति में,
अरे मन क्यों नहीं होता।

राम को देखकर श्री जनक नंदिनी (Ram Ko Dekh Kar Shri Janak Nandini)

राम को देखकर श्री जनक-नंदिनी, बाग़ में जा खड़ी की खड़ी रह गयीं

भक्तो के द्वार पधारो (Bhakto Ke Dwar Padharo)

भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,

शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा विधि

शीतला अष्टमी जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है, हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है।

यह भी जाने