नवीनतम लेख

प्रभु रामचंद्र के दूता (Prabhu Ramachandra Ke Dootha)

प्रभु रामचंद्र के दूता,

हनुमंता आंजनेया ।

हे पवनपुत्र हनुमंता,

बलभीमा आंजनेया ।

बलभीमा आंजनेया,

बलभीमा आंजनेया ।


प्रभु रामचंद्र के दूता,

हनुमंता आंजनेया ।

हे पवनपुत्र हनुमंता,

बलभीमा आंजनेया ।

हे पवनपुत्र हनुमंता,

बलभीमा आंजनेया ।

बलभीमा आंजनेया,

बलभीमा आंजनेया ।


जय हो, जय हो,

जय हो, आंजनेया ।

जय हो, जय हो,

जय हो, आंजनेया ।

जय हो, आंजनेया

जय हो, आंजनेया


प्रभु रामचंद्र के दूता,

हनुमंता आंजनेया ।

प्रभु रामचंद्र के दूता,

हनुमंता आंजनेया ।

हे पवनपुत्र हनुमंता,

बलभीमा आंजनेया ।

हे पवनपुत्र हनुमंता,

बलभीमा आंजनेया ।

बलभीमा आंजनेया,

बलभीमा आंजनेया

ल्याया थारी चुनड़ी, करियो माँ स्वीकार(Lyaya Thari Chunri Karlyo Maa Swikar)

ल्याया थारी चुनड़ी,
करियो माँ स्वीकार,

राम को मांग ले मेरे प्यारे (Ram Ko Maang Le Mere Pyare)

राम को मांग ले मेरे प्यारे
उम्र भर को सहारा मिलेगा

कावड़ियां ले चल गंग की धार (Kawadiya Le Chal Gang Ki Dhar)

कावड़िया ले चल गंग की धार ॥

कालाष्टमी व्रत 2024

हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विशेष पूजा की जाती है, जो साधकों को विशेष कार्य में सफलता और सिद्धि प्रदान करते हैं।

यह भी जाने