नवीनतम लेख

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए


मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

मखमली गद्दे पे सोये ऐश और आराम से

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बिछौना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

बीज बोकर बाग़ के फल खाये है तुमने अगर

वास्ते परलोक के भी कुछ तो बोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

दिन बिताया अगर तुम ऐश और आराम में

रात में सुमरन हरि का कर के सोना चाहिए


प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए

जो बने विषयों का भोगी उनको रोना चाहिए


गोवर्धन पूजा 2024 तिथि: कब है गोवर्धन पूजा? जानें महत्व, शुरुआत और पौराणिक कथा

दीपोत्सव दिवाली के पांच दिवसीय उत्सव का प्रमुख त्योहार गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को आता है।

रंग बरसे लाल गुलाल, हो गुलाल(Rang Barse Laal Gulal Ho Gulal)

रंग बरसे लाल गुलाल,
हो गुलाल,

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ(Dedo Apni Pujarin Ko Vardan Maa)

दे दो अपनी पुजारन को वरदान माँ,
मैया जब तक जियु मैं सुहागन जियु,

मां अन्नपूर्णा चालीसा (Maa Annapurna Chalisa)

विश्वेश्वर पदपदम की रज निज शीश लगाय ।
अन्नपूर्णे, तव सुयश बरनौं कवि मतिलाय ।

यह भी जाने