नवीनतम लेख

सालासर धाम निराला बोलो जय बालाजी (Salasar Dham Nirala Bolo Jay Balaji)

सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चर्चे जगत में भारी,

सालासर धाम के,

बन गए पुजारी,

जो भी वीर हनुमान के,

है कलयुग देव निराला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


किस्मत से ज्यादा बाबा,

सबको ये देता है,

अपने भगत के सारे,

दुःख हर लेता है,

ये राम दूत मतवाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चलती जहां में ‘साहिल’,

इनकी ही सत्ता है,

मर्जी बिना ना ‘पन्ना’,

हिले ना एक पत्ता है,

खोले तक़दीर का ताला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥

सांवरा जब मेरे साथ है(Sanwara Jab Mere Sath Hai)

सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।

मैं कितना अधम हूँ, ये तुम ही जानो (Main Kitna Adham Hu Ye Tum Hi Jano)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

कृष्ण घर नन्द के जन्मे, सितारा हो तो ऐसा हो (Krishna Ghar Nand Ke Janme Sitara Ho To Aisa Ho)

कृष्ण घर नन्द के जन्मे,
दुलारा हो तो ऐसा हो,

तेरे दर पे ओ मेरी मईया(Tere Dar Pe O Meri Maiya)

तेरे दर पे ओ मेरी मईया,
तेरे दीवाने आए हैं,

यह भी जाने