नवीनतम लेख

सालासर धाम निराला बोलो जय बालाजी (Salasar Dham Nirala Bolo Jay Balaji)

सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चर्चे जगत में भारी,

सालासर धाम के,

बन गए पुजारी,

जो भी वीर हनुमान के,

है कलयुग देव निराला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


किस्मत से ज्यादा बाबा,

सबको ये देता है,

अपने भगत के सारे,

दुःख हर लेता है,

ये राम दूत मतवाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


चलती जहां में ‘साहिल’,

इनकी ही सत्ता है,

मर्जी बिना ना ‘पन्ना’,

हिले ना एक पत्ता है,

खोले तक़दीर का ताला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥


सालासर धाम निराला,

की बोलो जय बालाजी,

यहाँ आता किस्मत वाला,

की बोलो जय बालाजी,

सालासर धाम निरालां,

की बोलो जय बालाजी ॥

बसंत पंचमी के दिन क्या करें, क्या नहीं

बसंत पंचमी का पर्व जो कि माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। यह त्योहार ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए विशेष है जो कि वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक भी है।

Jai Jai Radha Raman Hari Bol Lyrics (जय जय राधा रमण हरी बोल)

जय जय राधा रमण हरी बोल,
जय जय राधा रमण हरि बोल ॥

पौष मास है छोटा पितृ पक्ष

पौष मास को छोटा पितृ पक्ष भी कहा जाता है। सूर्यदेव के कन्या राशि में आने पर होने वाले मुख्य पितृ पक्ष के अलावा इस माह में भी श्राद्ध तथा पिंडदान के अलावा भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा का भी विशेष महत्व है।

मेरा हाथ पकड़ ले रे, कान्हा (Mera Haath Pakad Le Re, Kanha)

मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,

यह भी जाने