नवीनतम लेख

शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


मन की जो कामना है वो मिल जाएगी,

और मुरादों की बगिया भी खिल जाएगी,

शिव चरणों में अपना झुकाकर के सर,

भोले भंडारी से प्रार्थना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


लिए भक्तो जब संकट की आए घड़ी,

और मुसीबत कोई सामने हो खड़ी,

उस समय ध्यान धर भोले भंडारी का,

ये जरुरी है सुमिरण किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


देखना नैनो की ज्योति बढ़ जाएगी,

रौशनी में कभी ना कमी आएगी,

ये करिश्मा तभी होगा ऐ साथियों,

रोज भोले के दर्शन किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


वो है उमापति वो है गिरजास्वामी,

शिव भोले की अर्धांगिनी पार्वती,

इनका वर्णन अगर जानना होतो फिर,

वेद और शाश्त्रो को पढ़ा कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥

महातारा जयंती कब है?

हिंदू धर्म में माता महातारा को आदि शक्ति का एक दिव्य और शक्तिशाली रूप माना जाता है। दस महाविद्याओं में से एक, महातारा देवी को ज्ञान, सिद्धि और सुरक्षा प्रदान करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है।

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये (He Mere Gurudev Karuna Sindhu Karuna Keejiye)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म, तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

जय राम रमा रमनं समनं (Jai Ram Rama Ramanan Samanan)

जय राम रमा रमनं समनं ।
भव ताप भयाकुल पाहि जनम ॥

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे (Darsh Kara De Mere Sanware Mhare Naina Huye Baware)

दर्श करा दे मेरे सांवरे,
म्हारे नैना हुए बावरे,