नवीनतम लेख

शिव ही आधार है सारे संसार के (Shiv Hi Aadhar Hai Saare Sansar Ke)

शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


मन की जो कामना है वो मिल जाएगी,

और मुरादों की बगिया भी खिल जाएगी,

शिव चरणों में अपना झुकाकर के सर,

भोले भंडारी से प्रार्थना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


लिए भक्तो जब संकट की आए घड़ी,

और मुसीबत कोई सामने हो खड़ी,

उस समय ध्यान धर भोले भंडारी का,

ये जरुरी है सुमिरण किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


देखना नैनो की ज्योति बढ़ जाएगी,

रौशनी में कभी ना कमी आएगी,

ये करिश्मा तभी होगा ऐ साथियों,

रोज भोले के दर्शन किया कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


वो है उमापति वो है गिरजास्वामी,

शिव भोले की अर्धांगिनी पार्वती,

इनका वर्णन अगर जानना होतो फिर,

वेद और शाश्त्रो को पढ़ा कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥


शिव ही आधार है सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए,

चक्र आवागमन का ये रुक जाएगा,

भोले महादेव की अर्चना कीजिये,

शिव ही आधार हैं सारे संसार के,

ज्ञानी लोगो से जाकर पता कीजिए ॥

Shri Saraswati Chalisa (श्री सरस्वती चालीसा)

जनक जननि पद कमल रज, निज मस्तक पर धारि।
बन्दौं मातु सरस्वती, बुद्धि बल दे दातारि॥

घर में पधारो गजानन जी(Ghar Me Padharo Gajanan Ji)

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो

षटतिला एकादशी व्रत कथा

सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के संग मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से का विधान है।

मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी योग

नर्मदा के पावन तटों पर माघ मास की मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहेगा। इस पावन पर्व पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं।