नवीनतम लेख

तेरे दर जबसे ओ भोले, आना जाना हो गया(Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya)

तेरे दर जबसे ओ भोले,

आना जाना हो गया,

आना जाना हो गया मेरा,

आना जाना हो गया,

मिल गई खुशियां सभी मेरा,

तू खजाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥


बनके भवरा मैं था भटका,

फूल खिला ना मन कभी,

थामी जब उंगली ओ भोले,

जग बेगाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥


कोई चला ना साथ मेरे,

कहते थे पागल सभी,

तूने रख दिया हाथ सर पे,

मैं सयाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥


आँखों में आंसू भरे है,

लब पे फरियाद यही,

तेरे चरणों का ये भोले,

दिल दीवाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥


तेरे बिन कोई ना अपना,

ना अर्चू पहचान है,

तेरी चौखट ही ओ भोले,

अब ठिकाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥


तेरे दर जबसे ओ भोले,

आना जाना हो गया,

आना जाना हो गया मेरा,

आना जाना हो गया,

मिल गई खुशियां सभी मेरा,

तू खजाना हो गया,

तेरे दर जब से ओ भोलें,

आना जाना हो गया ॥

अमावस्या और शनिवार का संयोग, करें ये उपाय

इस वर्ष मार्गशीर्ष अमावस्या 30 नवंबर 2024 को सुबह 10:29 बजे से प्रारंभ होगी जो अगले दिन 1 दिसंबर 2024 को सुबह 11:50 बजे तक जारी रहेगी।

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota)

अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।

जया एकादशी पर क्या न खाएं?

जया एकादशी का उपवास हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। इस दिन भगवान श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करने की मान्यता है।

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

यह भी जाने