नवीनतम लेख

तुम बिन मोरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी(Tum Bin Mori Kaun Khabar Le Govardhan Girdhari)

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,

गोवर्धन गिरधारी,

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,

गोवर्धन गिरधारी ।

भरी सबा में द्रोपदी खाड़ी,

राखो लाज हमारी ।

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,

गोवर्धन गिरधारी ॥


मोर मुकट पीताम्भर सोहे,

कुण्डल की छवि न्यारी ।

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,

गोवर्धन गिरधारी ॥


मीरा के प्रभु श्याम सूंदर है,

चरण कमल बलिहारी ।

तुम बिन मोरी कौन खबर ले,

गोवर्धन गिरधारी ॥

यदि नाथ का नाम दयानिधि है (Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai)

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,

बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो
मेरा भोला भंडारी,

माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं(Maa Sharde Kaha Tu Veena Baja Rahi Hain)

माँ शारदे कहाँ तू,
वीणा बजा रही हैं,

सत्यनारायण व्रत की महत्वपूर्ण बातें

सनातन धर्म में भगवान सत्यनारायण की पूजा का विशेष महत्व है, जो विशेष दिनों में और नियम से करने की सलाह दी जाती है। यह पूजा भगवान सत्यनारायण को समर्पित होती है।

यह भी जाने