नवीनतम लेख

वीर बलि हनुमान, ये हैं राम भक्त हनुमान (Veer Bali Hanuman Ye Hai Ram Bhakt Hanuman)

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥

मेहंदीपुर के बालाजी का,
सारे जग में नाम जी,
भूत प्रेत है दूर भगावे,
आवे सबके काम जी,
सांचो है धाम थारो,
थारो ही म्हणे है सहारो,
बालाजी म्हणे थारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

सालासर के बालाजी का,
बड़ा ही प्यारा धाम जी,
कलयुग में भक्तां के मुख पे,
थारो ही तो नाम जी,
जग पूजे थाने सारो,
बिगड़ा सब काज थे संवारो,
भक्तां ने पार उतारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

लंबोरिया बालाजी सारे,
देवों के संग पूजा रहे,
कहे ‘रवि’ हर फरियादी की,
सारी आशा पूरा रहे,
जो भी था गुण गावे,
जीवन में सारा सुख पावे,
वो हर दम मौज उड़ावे,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥
फाल्गुन कृष्ण विजया नाम एकादशी व्रत (Phalgun Krishna Vijaya Naam Ekaadashi Vrat)

इतनी कथा सुन महाराज युधिष्ठिर ने फिर भगवान् श्रीकृष्ण से पूछा कि अब आप कृपाकर फाल्गुन कृष्ण एकादशी का नाम, व्रत का विधान और माहात्म्य एवं पुण्य फल का वर्णन कीजिये मेरी सुनने की बड़ी इच्छा है।

Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare (मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे)

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना (Bholenath Mere Marne Se Pahle Aisi Chilam Pila Dena)

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले,
ऐसी चिलम पिला देना,

राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,
जो सुमिरे भव पार हो जाए,

यह भी जाने