आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द (Aaja Kalyug Me Leke Avtar O Govind)

आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द

आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द


यमुना का पानी तोसे करता सवाल है

तेरे बिना देख ज़रा कैसा बुरा हाल है

यमुना का पानी तोसे करता सवाल है

तेरे बिना देख ज़रा कैसा बुरा हाल है


काहे तूने तोड़ लिया प्यार ओ गोविन्द

काहे तूने तोड़ लिया प्यार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द


निकला है सवा मन सोना जिस कूख से

गाये बेचारी मरे चारे बिना भूख से

निकला है सवा मन सोना जिस कूख से

गाये बेचारी मरे चारे बिना भूख से


गइयाँ को दिया दुत्कार ओ मोहन

गइयाँ को दिया दुत्कार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द


घर घर में माखन की जगह हाँ शराब है

कलयुगी गोपियाँ हाँ बहुत ही खराब है

घर घर में माखन की जगह हाँ शराब है

कलयुगी गोपियाँ हाँ बहुत ही खराब है


धर्म तो बना व्यापार हो गोविन्द

धर्म तो बना व्यापार हो गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द


अब किसी की द्रोपदी ककी बचती ना लाज रे

बिगड़ा जमाना भये उलटे ही काज रे

अब किसी की द्रोपदी ककी बचती ना लाज रे

बिगड़ा जमाना भये उलटे ही काज रे


कंसो की बनी सरकार ओ गोविन्द

कंसो की बनी सरकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द

अपने भगतो की सुन ले पुकार ओ गोविन्द


........................................................................................................
रचा है श्रष्टि को जिस प्रभु ने (Racha Hai Srishti Ko Jis Prabhu Ne)

रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,

वो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला (Vo Lal Langote Wala Mata Anjani Ka Lala)

वो लाल लंगोटे वाला,
माता अंजनी का लाला,

जय राम रमा रमनं समनं (Jai Ram Rama Ramanan Samanan)

जय राम रमा रमनं समनं ।
भव ताप भयाकुल पाहि जनम ॥

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।