मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान (Marne Wala Hai Bhagwan Bachane Wala Hai Bhagwan)

श्रद्धा रखो जगत के लोगो,

अपने दीनानाथ में ।

लाभ हानि जीवन और मृत्यु,

सब कुछ उस के हाथ में ॥


मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान ।

बाल ना बांका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान ॥


त्याग दो रे भाई फल की आशा,

स्वार्थ बिना प्रीत जोड़ो ।

कल क्या होगा इस की चिंता,

जगत पिता पर छोड़ो ।

क्या होनी है क्या अनहोनी,

सब का उसको ज्ञान ॥


मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान ।

बाल ना बांका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान ॥


जल थल अगन आकाश पवन पर,

केवल उसकी सत्ता।

प्रभु इच्छा बिना यहाँ पर,

हिल ना सके एक पत्ता ।

उसी का सौदा यहाँ पे होता,

उस की शक्ति महान ॥


मारने वाला है भगवान,

बचाने वाला है भगवान ।

बाल ना बांका होता उसका,

जिसका रक्षक दयानिधान ॥

........................................................................................................
परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)

त्वमेकः शुद्धोऽसि त्वयि निगमबाह्या मलमयं

विवाह पंचमी के शुभ संयोग

विवाह पंचमी का त्योहार भगवान राम और माता सीता के विवाह के पावन अवसर के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन वैवाहिक जीवन में शांति के लिए भगवान राम और माता सीता की पूजा करते है।

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना (Tumhe Vandana Tumhe Vandana)

तुम्हे वंदना तुम्हें वंदना,
हे बुद्धि के दाता,

सकट चौथ पर चांद की पूजा क्यों होती है

हिंदू धर्म में सकट चौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश और सकट माता की पूजा-अर्चना की जाती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने