पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया - भजन (Paar Karenge Naiya Bhaj Krishna Kanhaiya)

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


निस दिन भज गोपाल प्यारे,

मोर मुकुट पीतांबर वारे ।

भगतो के रखवैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


स्वास स्वांस भज नन्द दुलारे,

वो ही बिगड़े काज सवारे ।

नटवर चतुर रिझईया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


अर्जुन के रथ हाकन वारे,

यशोदा जी के प्राण प्यारे ।

मन हर मुरली बजईया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


ग्वाल बाल संग धेनु रचावे,

लूट लूट दधी माखन खावे ।

चमत्कार करवैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


नरसी जी ने टेर लगायी,

सावल शाह नहीं देर लगायी ।

ऐसे भात भरिया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


संकट से प्रह्लाद उभारो,

संकट से हम को भी उभारो ।

खम्ब फाड़ हरिण्यकश्पू मारो,

नरसिह रूप धरैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


अबला को देवे शरण ना कोई,

भरी सभा में द्रोपती रोई ।

पहुंचे चीर बढ़िया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


विप्र सुदामा चावल लाए,

प्रेम सेहत हरी भोग लगाए ।

दीन सुदामा गले लगाए,

कह कर भैया भैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


वन में एक शिला थी भरी,

चरण छुवाय अहिल्या तारी ।

ऐसे भई बैकुंठ पठाइया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


दीनानाथ शरण हितकारी,

संकट मोचन कृष्ण मुरारी ।

भगत जनो का रखवैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


बाल कृष्ण गोपाल हमारो,

बृज वासिन को प्राण पयारो ।

बृज गोपिन को हृदय दुलारो,

नन्द महल को छैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर,

सूर कहे मेरा नटवर नागर ।

दास कहे मेरा नटवर नागर,

घट घट वास करिया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


द्रुपत सुता दुष्टो ने घेरी,

आए नाथ करी ना देरी ।

तुरत लगायी चीर की ढ़ेरी,

भगतन के दुःख हरिया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


गोपिन के संग रास रचायो,

काम देव याने मार भगाओ ।

कलियन नाग नचैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया भज कृष्ण कन्हैया ।


गज और ग्राह लड़े जल भीतर,

गज की टेर सुनी मेरे नटवर ।

गज के फंद छुड़ैया, भज कृष्ण कन्हैया ॥

पार करेंगे नैया...

........................................................................................................
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)

मैया कृपा करदो,
झोली मेरी भरदो ।

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी (Meri Maiya Ne Odhi Laal Chunari)

मेरी मैया ने ओढ़ी लाल चुनरी,
हीरो मोती जड़ी गोटेदार चुनरी,

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा (Haare Ka Sahara Baba Shyam Hamara)

जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

आजा माँ आजा माँ एक बार, मेरे घर आजा माँ (Aaja Maa Aaja Maa Ek Baar Mere Ghar Aaja Maa )

आजा माँ आजा माँ एक बार,
मेरे घर आजा माँ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।