पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के भजन

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)

झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)


ए, पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


नवराते की शुभ घड़ी आई

(नवराते की शुभ घड़ी आई)

भक्तों ने माता की मूरत बैठाई

(भक्तों ने माता की मूरत बैठाई)

नवराते की शुभ घड़ी आई

भक्तों ने माता की मूरत बैठाई


झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)

झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)


ए, पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


टीका लगाएं, मां को चुनरी ओढाएं

(टीका लगाएं, मां को चुनरी ओढ़ाएं)

चूड़ी चढ़ाएं, फूल, माला चढ़ाएं

(चूड़ी चढ़ाएं, फूल, माला चढ़ाएं)

टीका लगाएं, मां को चुनरी ओढाएं

चूड़ी चढ़ाएं, फूल, माला चढ़ाएं


झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)

झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)


ए, पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


नौ - नौ खप्पर गोदै जवांरे

(नौ - नौ खप्पर गोदै जवांरे)

अलियन - गलियन गूंजे जयकारे

(अलियन - गलियन गूंजे जयकारे)

नौ - नौ खप्पर गोदै जवांरे

अलियन - गलियन गूंजे जयकारे


झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)

झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)


ए, पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


आई मां पाहुनी भक्तों के द्वारे

(आई मां पाहुनी भक्तों के द्वारे)

संकट काटे, मां, भरे भंडारे

(संकट काटे, मां, भरे भंडारे)

आई मां पाहुनी भक्तों के द्वारे

संकट काटे, मां, भरे भंडारे


झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)

झूम झूम के, झूम झूम के

(झूम झूम के, झूम झूम के)


ए, पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)

पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के

(पंडा कराए रहो पूजा मैया जी की झूम झूम के)


........................................................................................................
करो हरी का भजन प्यारे, उमरिया बीती जाती हे (Karo Hari Ka Bhajan Pyare, Umariya Beeti Jati Hai)

करो हरी का भजन प्यारे,
उमरिया बीती जाती हे,

मां ज्वाला देवी की कथा

मां भगवती के 51 शक्तिपीठों में से एक, ज्वालामुखी मंदिर, अपनी अनूठी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है। इसे 'जोता वाली मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता सती के शरीर के टुकड़े जहां-जहां गिरे, वहां-वहां शक्तिपीठ स्थापित हुए।

हर कदम पे तुम्हे होगा आभास सांवरे का (Har Kadam Pe Tumhe Hoga Aabhash Saware Ka)

हर कदम पे तुम्हे होगा,
आभास सांवरे का,

दिसंबर माह के व्रत, त्योहार

दिसंबर माह वर्ष का अंतिम महीना होने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इस महीने मार्गशीर्ष और पौष के कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।