तेरे द्वार खडा, मैं हार गया हूँ मेरे श्याम (Tere Dwar Khada Main Haar Gaya Hun Mere Shyam)

तेरे द्वार खड़ा,

तेरे द्वार खडा,

मैं हार गया हूँ मेरे श्याम,

मैं हार गया हूँ मेरे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा,

नहीं कोई ठिकाना है दुनिया में,

तेरे दर के सिवा मेरे श्याम,

तेरे दर के सिवा मेरे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा ॥


हारा हूँ मैं मेरे कर्मो के कारण,

थमता नहीं है आँखों से सावन,

मेरी अटकी भंवर बिच नैया,

खाए हिचकोले श्याम,

खाए हिचकोले श्याम,

हे श्याम हे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा ॥


लायक नहीं तेरे द्वार के बाबा,

पर मैं करूँ क्या समझ ना आता,

मेरे पापों की गिनती बड़ी है,

तुझे सब है पता मेरे श्याम,

हे श्याम हे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा ॥


सुनकर मैं चर्चा दर तेरे आया,

परिवार लाखों का तूने चलाया

करो मुझपे रहम मेरे बाबा,

पकड़ो मेरी बाहें श्याम,

पकड़ो मेरी बाहें श्याम,

हे श्याम हे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा ॥


तेरे द्वार खड़ा,

तेरे द्वार खडा,

मैं हार गया हूँ मेरे श्याम,

मैं हार गया हूँ मेरे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा,

नहीं कोई ठिकाना है दुनिया में,

तेरे दर के सिवा मेरे श्याम,

तेरे दर के सिवा मेरे श्याम,

तेरे द्वार खडा,

तेरे द्वार खडा ॥

........................................................................................................
लाऊँ कहाँ से, भोलेनाथ तेरी भंगिया(Lau Kaha Se Bhole Nath Teri Bhangiya)

लाऊँ कहाँ से,
भोलेनाथ तेरी भंगिया,

एक नज़र बस एक नज़र, हम पे मोहन वार दे(Ek Nazar Bas Ek Nazar Hum Pe Bhi Mohan Vaar De)

एक नज़र बस एक नज़र,
हम पे मोहन वार दे,

मौनी अमावस्या के दिन तुलसी को क्या चढ़ाएं

मौनी अमावस्या का दिन पूजा-पाठ, अनुष्ठान और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर किए गए उपायों से 100 वर्षों के दान के बराबर पुण्य मिलता है।

राधे ब्रज जन मन सुखकारी(Radhe Braj Jan Man Sukhakari)

राधे ब्रज जन मन सुखकारी,
राधे श्याम श्यामा श्याम

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।