वीर बलि हनुमान, ये हैं राम भक्त हनुमान (Veer Bali Hanuman Ye Hai Ram Bhakt Hanuman)

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥

मेहंदीपुर के बालाजी का,
सारे जग में नाम जी,
भूत प्रेत है दूर भगावे,
आवे सबके काम जी,
सांचो है धाम थारो,
थारो ही म्हणे है सहारो,
बालाजी म्हणे थारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

सालासर के बालाजी का,
बड़ा ही प्यारा धाम जी,
कलयुग में भक्तां के मुख पे,
थारो ही तो नाम जी,
जग पूजे थाने सारो,
बिगड़ा सब काज थे संवारो,
भक्तां ने पार उतारो,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

लंबोरिया बालाजी सारे,
देवों के संग पूजा रहे,
कहे ‘रवि’ हर फरियादी की,
सारी आशा पूरा रहे,
जो भी था गुण गावे,
जीवन में सारा सुख पावे,
वो हर दम मौज उड़ावे,
विर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान ॥

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,
सारे जग में फैली शान,
सारे भक्त करें गुणगान,
थारी जय हो,
थारी जय हो पवन सुत,
बजरंगी हनुमान,
बालाजी तेरी जय हो,
पवन सुत माँ अंजना के लाल ॥

........................................................................................................
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए (Kishori Kuch Aisa Intazam Ho Jaye)

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ।

सांवरा जब मेरे साथ है(Sanwara Jab Mere Sath Hai)

सांवरा जब मेरे साथ है,
हमको डरने की क्या बात है ।

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

वैकुंठ धाम कहां है

वैकुण्ठ धाम एक ऐसा स्थान है जहां कर्महीनता नहीं है, निष्क्रियता नहीं है। कहते हैं कि मरने के बाद पुण्य कर्म करने वाले लोग स्वर्ग या वैकुंठ जाते हैं। सनातन धर्म में बैकुंठ धाम की बहुत चर्चा होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने