इन 4 राशियों के लिए खास मार्गशीर्ष पूर्णिमा

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा इन 4 राशियों के लिए बेहद खास, धनवृद्धि से लेकर कर्जमुक्ति तक के बन रहे योग 


साल 2024 की आखिरी पूर्णिमा मार्गशीर्ष पूर्णिमा है, जो 15 दिसंबर को पड़ रही है। यह पूर्णिमा तिथि लक्ष्मीनारायण की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है और इसके शुभ प्रभाव से जीवन में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति होती है, और गंगा स्नान करने से आत्मा को शांति मिलती है। यह पूर्णिमा तिथि राशिचक्र की 4 राशियों के लिए अत्यंत शुभ और खास है। इसके शुभ प्रभाव से उनके जीवन में अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। आइए जानते हैं मार्गशीर्ष पूर्णिमा राशिचक्र की किन 4 राशियों पर शुभ प्रभाव डालेगी।

ये है वो 4 राशियां जिन पर मां लक्ष्मी की होगी कृपा 


मिथुन राशि

साल की आखिरी पूर्णिमा मिथुन राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ फल देने वाली है। इस पूर्णिमा से इस राशि के जातकों के जीवन में अच्छे दिनों की शुरुआत होगी और नए साल का आगमन भी शुभता के साथ होगा। करियर और कारोबार में आर्थिक उन्नति के प्रबल योग हैं। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी। इस राशि के लोगों के लिए मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करना अत्यंत लाभकारी होगा। इसके अलावा, धन और अन्न का दान करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए साल की आखिरी पूर्णिमा अत्यंत ही लाभकारी रहने वाली है। इस पूर्णिमा के प्रभाव से धन-संपत्ति का लाभ होगा, भूमि और भवन से जुड़े मसलों का समाधना होगा और सेहत भी स्वस्थ्य रहेगी। व्यापारियों के व्यवसाय में तेजी आएगी और धन का भी लाभ होगा। पूर्व में किए निवेश का भी कर्क राशि वालों को लाभ मिलेगा। साल के आखिर तक वेतनवृद्धि और रुके हुए प्रमोशन आदि के कार्य भी पूरे हो सकते हैं। इसके अलावा पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए साल की आखिरी पूर्णिमा कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ मानी जा रही है। इस दिन से जीवन में गजब का सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। कारोबार में धन की स्थिति में गजब का सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश के लिए समय अनुकूल है, इसलिए निवेश करने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें। रुका हुआ धन प्राप्त होगा जिससे आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी। इस पूर्णिमा के प्रभाव से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा अत्यंत ही शुभ और लाभकारी रहने वाली है। इस पूर्णिमा के प्रभाव से धनु राशि वालों को कर्ज की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। किसी को उधार दिया हुआ पैसा मिलेगा और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान सुख के संसाधनों में वृद्धि होगी और व्यापार करने वालों की दैनिक आय में वृद्धि होगी। देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद से इस दौरान धन से जुड़ी परेशानियां दूर होगी और बढ़ते कर्ज का बोझ कम होगा। निवेश में लगाए गए धन का लाभ मिलेगा और जीवन में समृद्धि और सुख का आगमन होगा।

........................................................................................................
ऊँचे ऊँचे पर्वत पे, शारदा माँ का डेरा है (Unche Unche Parvat Pe Sharda Maa Ka Dera Hai)

ऊँचे ऊँचे पर्वत पे,
शारदा माँ का डेरा है,

गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो(Gira Ja Raha Hu Utha Lo)

प्रभु अपने दर से, अब तो ना टालो,
गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो,

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले, ऐसी चिलम पिला देना (Bholenath Mere Marne Se Pahle Aisi Chilam Pila Dena)

भोलेनाथ मेरे मरने से पहले,
ऐसी चिलम पिला देना,

जहाँ आसमां झुके जमीं पर (Jahan Aasman Jhuke Zameen Par)

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।