शनि त्रयोदशी की भोग सामग्री

Shani Trayodashi 2025: शनि त्रयोदशी के दिन शनिदेव को क्या भोग लगाएं? जानिए यहां 



शनि त्रयोदशी का पर्व शनि देव की पूजा और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सही तरीके से पूजा करने और खास भोग अर्पित करने से शनि ग्रह के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिल सकती है। इस साल शनि त्रयोदशी 11 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 12 जनवरी 2025 को सुबह 6 बजकर 33 मिनट तक रहेगी, वहीं शनि प्रदोष पूजा का मुहूर्त 11 जनवरी को शाम 5 बजकर 43 मिनट से लेकर 8 बजकर 26 मिनट तक रहेगा, इस दौरान शनि देव की पूजा विधिपूर्वक करनी चाहिए, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो सके। ऐसे में इस दिन शनिदेव को क्या भोग लगाने से लाभ हो सकता है, इसके बारे में जानते हैं... 


खिचड़ी का भोग


शनि त्रयोदशी के दिन शनिदेव को खिचड़ी को भोग जरूर लगाएं। बता दें, शनिदेव को खिचड़ी बहुत प्रिय है। कहते हैं इसका भोग लगाने से व्यक्ति को शुभ परिणाम मिल सकते हैं।साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। इसलिए आप इस दिन उड़द की खिचड़ी बनाकर उन्हें भोग लगाएं और फिर स्वयं खाएं। ऐसा करने से अवश्य लाभ मिलेगा। 


काले तिल के लड्डू का भोग


शनि त्रयोदशी के दिन शनिदेव को काले तिल के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। ऐसा कहते है कि शनिदेव को काले तिल के लड्डू को भोग लगाने से व्यक्ति को शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही जिसकी भी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है, उससे भी छुटकारा मिल सकता है। बता दें, शनिदेव की पूजा करने के दौरान काले तिल के लड्डू को भोग लगाने सौभाग्य से कम नहीं माना जाता है।


काले चने का भोग


काले चने का भोग शनि देव को अर्पित करने के लिए बहुत खास माना जाता है, काले चने का सेवन या भोग शनि देव को प्रिय होता है और इसे अर्पित करने से जीवन में आ रही समस्याओं से राहत मिल सकती है। खासकर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है।

........................................................................................................
लाड़ली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है (Ladli Adbhut Nazara, Tere Barsane Me Hai)

तेरे बरसाने में है,
बेसहारों को सहारा,

बिनती सुनिए नाथ हमारी - भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

गोपाल गोकुल वल्लभी,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम,

ओढ़ के चुनरिया लाल, मैया जी मेरे घर आना (Odh Ke Chunariya Lal Maiya Ji Mere Ghar Aana)

ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,

करवा चौथ पूजा विधि (Karva Chauth Pooja Vidhi )

यह व्रत अति प्राचीन है। इसका प्रचलन महाभारत से भी पूर्व का है। यह व्रत सौभाग्यवती महिलाओं के लिए उत्तम माना गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।