नवीनतम लेख

Bhole Baba Ke Bhajan: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे

image
Your browser does not support the audio element.

आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,

रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,

राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,

लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,

माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,

सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में ॥


आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,

तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥


हनुमान जयंती दो बार क्यों मनाई जाती है?

हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं। इसलिए, श्रीराम की पूजा में भी हनुमान जी का विशेष महत्व है। हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, क्योंकि वे अपने भक्तों के सभी दुःख और कष्ट हर लेते हैं।

भीष्म को इच्छा मृत्यु का वरदान कैसे मिला?

वेदों के रचयिता वेदव्यास जी ने महाभारत महाकाव्य की रचना की है। इस महाकाव्य में प्रमुख स्तंभ भीष्म पितामह को बताया गया है। हस्तिनापुर के राजा शांतनु का विवाह देवी गंगा से हुआ था।

देखो शिव की बारात चली है (Dekho Shiv Ki Barat Chali Hai)

देखो शिव की बारात चली है,
भोले शिव की बारात चली है,

कितना प्यारा है सिंगार (Kitna Pyara Hai Singar)

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नज़र उतार,

यह भी जाने