नवीनतम लेख

आये है गणेश बप्पा, आज मोरे आंगना (Aaye Hai Ganesh Bappa, Aaj More Angana)

आये है गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना,

आये मोरे आंगना,

जी आये मोरे आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


चरण पखारूँ माथे तिलक लगाऊं रे,

प्रथमे गणेश पूजा आरती सजाऊँ रे,

झोलियाँ फैलाओ मांगो,

दिल से जो है माँगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


माँ को भी लाए रिद्धि सिद्धि को भी लाए,

शुभ और लाभ संग में शिव जी भी आए,

भादो का महीना शुभ है,

पावन सुहावना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


बल और बुद्धि साहस करते प्रदान है,

बोलो तो गणेश बप्पा बड़े ही महान है,

प्रेम से पुकारो ‘योगी’,

देव आए आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥


आये है गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना,

आये मोरे आंगना,

जी आये मोरे आंगना,

आये हैं गणेश बप्पा,

आज मोरे आंगना ॥

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने(Kirtan Racho Hai Mhare Angane)

कीर्तन रचो है म्हारे आंगने,
आओ-आओ गौरा जी रा लाल,

प्रदोष व्रत और इसके प्रकार

प्रदोष व्रत हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और पवित्र व्रत है। इसे भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह व्रत त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है और प्रत्येक वार पर आने वाले प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व और फल है।

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू (Bhole Baba Ne Yuhi Bajaya Damru)

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ॥

भक्ति और शक्ति के दाता, रामचरण से जिनका नाता (Bhakti Aur Shakti Ke Data Ram Charan Se Jinka Nata)

भक्ति और शक्ति के दाता,
रामचरण से जिनका नाता,

यह भी जाने