नवीनतम लेख

रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला (Rakhwala Pratipala Mera Lal Langote Wala)

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


निशदिन तेरा ध्यान लगाऊं,

जपूँ आपकी माला,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

धुप दिप नित ज्योत जगाऊँ,

पड़े ना यम से पाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


मन मंदिर में वास करो प्रभु,

ओ अंजनी के लाला,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

पापों का मेरे नाश करो तूम,

बनके दीनदयाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लाल सूरत मेरे मन को मोहे,

शीश पे मुकुट विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

कानन कुण्डल तिलक विशाला,

गल मोतियन की माला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


राम सिया तेरे मन सोहे,

अजर अमर तेरी माया,

घर घर होवे पूजा तेरी,

घर घर होवे पूजा तेरी,

सिया सुध लाने वाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर,

वैद्य बुलाकर लाया,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

आज्ञा पा संजीवन लाने,

पवन वेग से चाला,

रखवाला प्रति-पाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥


रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

कदम कदम पर रक्षा करता,

घर घर करे उजाला,

रखवाला प्रतिपाला,

मेरा लाल लंगोटे वाला ॥

मंदिर बनेगा धीरे धीरे: रामजी भजन (Ramji Ka Mandir Banega Dheere Dheere)

रामजी का मंदिर बनेगा धीरे धीरे
सरयू के तीरे, सरयू के तीरे

श्री रविदास चालीसा (Sri Ravidas Chalisa)

बन्दौ वीणा पाणि को , देहु आय मोहिं ज्ञान।
पाय बुद्धि रविदास को , करौं चरित्र बखान।

बंसी बजाय गयो श्याम (Bansi Bajaye Gayo Shyam)

बंसी बजाय गयो श्याम,
मोसे नैना मिलाय के,

धनतेरस 2024 तिथि: कब है धनतेरस? जानें तिथि और पूजा मुहूर्त और महत्व

दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार धनतेरस या धनत्रयोदशी कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को आता है।

यह भी जाने