नवीनतम लेख

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


ओ मतवारे राम तुम्हारी,

बात कभी ना टाले,

अर्जी सुन ले तेरे दास की,

भक्तो के रखवाले जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तू सेवक है सियाराम का,

मैं पायक हूँ तेरा,

एक जनम क्या सात जनम तक,

दास रहूं मैं तेरा जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तेरे ह्रदय में ओ बाबा,

सियाराम का डेरा,

दर्शन से मिट जाए मेरे,

जनम जनम का फेरा,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


राम दुलारे तुमको दूँ मैं,

राम प्रभु की दुहाई,

‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,

करले आज सुनवाई जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


कितना सोणा है दरबार, भवानी तेरा (Kitna Sona Hai Darbar Bhawani Tera)

कितना सोणा है दरबार,
भवानी तेरा ये सिणगार,

पौष पूर्णिमा 2025

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा- अर्चना करने का विधान है। इस दिन से प्रयागराज में कल्पवास शुरू किया जाता है, इस दिन व्रत, स्नान दान करने से मां लक्ष्मी और विष्णु जी बेहद प्रसन्न होते हैं।

मंगलदेव की पूजा किस विधि से करें?

ज्योतिष शास्त्र में मंगलदेव को युद्ध का देवता कहा जाता है। इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को ऊर्जा और साहस मिलती है। वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल उच्च स्थिति मे होते हैं, तो उन्हें मांगलिक कहा जाता है।

मुझे रंग दे ओ रंगरेज (Mujhe Rang De O Rangrej)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,

यह भी जाने