नवीनतम लेख

अंजनी के लाला, एक बार मिला दे मोहे राम से: भजन (Anjani Ke Lala Ek Baar Mila De Mohe Ram Se)

अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


ओ मतवारे राम तुम्हारी,

बात कभी ना टाले,

अर्जी सुन ले तेरे दास की,

भक्तो के रखवाले जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तू सेवक है सियाराम का,

मैं पायक हूँ तेरा,

एक जनम क्या सात जनम तक,

दास रहूं मैं तेरा जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


तेरे ह्रदय में ओ बाबा,

सियाराम का डेरा,

दर्शन से मिट जाए मेरे,

जनम जनम का फेरा,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


राम दुलारे तुमको दूँ मैं,

राम प्रभु की दुहाई,

‘हर्ष’ तेरे सेवक की बाबा,

करले आज सुनवाई जी,

अँजनी का लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


अंजनी के लाला,

एक बार मिला दे मोहे राम से ॥


आली री मोहे लागे वृन्दावन नीको ( (Aali Ri Mohe Lage Vrindavan Neeko)

लागे वृन्दावन नीको,
सखी मोहे लागे वृन्दावन नीको।

सबसे ऊंची प्रेम सगाई (Sabse Unchi Prem Sagai)

सबसे ऊंची प्रेम सगाई,
सबसे ऊंची प्रेम सगाई ।

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,
इतना भी मजबूर ना कर,

रंग पंचमी पर किसकी पूजा करें

रंग पंचमी भारत के विभिन्न हिस्सों में उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। यह पर्व होली के ठीक पाँच दिन बाद आता है और इस दिन विशेष रूप से देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाती है।

यह भी जाने