नवीनतम लेख

अंजनीसुत केसरी नंदन ने (Anjani Sut Kesari Nandan Ne)

अंजनीसुत केसरी नंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥


नारायण राम अवतार लिए,

पृथ्वी का पाप मिटाने को,

शिव रूद्र रूप धारे हनुमत,

श्री राम को पथ दर्शाने को,

सेवक का स्थान लिए हनुमत,

नारायण संग पधारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥


शिव भक्त थे कौशल नंदन,

हनुमत उनके आराधक थे,

लंकापति रावण महाबली,

कैलाशपति का साधक था,

अभिमान रूपी उस दानव को,

श्री राम सहित संघारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥


वानर का रूप धरा कपि ने,

राजाओं सा श्रृंगार लिया,

जब भी दानव शक्ति उभरी,

बल कौशल से संघार किया,

श्री राम के नैनो की ज्योति,

रघुवर के प्राण पियारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥


इसको विधना का लेख कहूं,

या ईश्वर की लीला मानु,

है राम का नाम बड़ा जग में,

मैं तो केवल इतना जानु,

इसलिए ही तो कपिराज सदा,

श्री राम ही राम उचारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥


अंजनीसुत केसरी नंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है,

सम्पूर्ण रामायण साक्षी है,

पग पग पे संकट टारे है,

अंजनीसुत केसरीनंदन ने,

श्री राम के कारज सारे है ॥

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें (Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame)

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,

दीपावली पूजन के लिए संकल्प मंत्रः (Dipawali Pujan ke liye Sankalp Mantra)

ऊं विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ऊं तत्सदद्य श्री पुराणपुरुषोत्तमस्य विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय पराद्र्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे सप्तमे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्तान्तर्गत ब्रह्मवर्तैकदेशे पुण्य

प्रदोष व्रत के नियम

शनि प्रदोष का दिन भगवान भोलेनाथ के साथ शनिदेव की पूजा-आराधना के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन शनिदेव और शिवजी की पूजा करने से जीवन के समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा समेत अन्य परेशानियां भी दूर होती है।

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,
गोविंदा आने वाला है,

यह भी जाने