नवीनतम लेख

बाबा मुझे ये तो बता कोई इतना भी देता है क्या (Baba Mujhe Ye To Bata Koi Itna Bhi Deta Hai Kya)

बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥

जितना मैं परेशां था,

उतना तू मेहरबां था,

हर इक क़दमों का मेरे,

बाबा तू निगेहबाँ था,

आने ना दी कोई आंच,

तूने बना दी मेरी बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


जो तुझसे मिला है मुझे,

क्या दे पाऊंगा तुझे,

तूने ही जलाए है,

दीपक जो थे मेरे बुझे,

जीवन में उजाला तू,

मेरा रखवाला तू,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा है दानी तू,

और मैं अज्ञानी हूँ,

बदले दुनिया सारी,

बाबा ना बदलना तू,

रहे कृपा का सर पे हाथ,

भूलूँ ना कभी मैं ये बात,

दिया तूने इतना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना ॥


बाबा मुझे ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना,

तूने बना दी है औकात,

बाबा थाम के मेरा हाथ,

दिया तूने जितना,

दिया तूने जितना,

बाबा मुझें ये तो बता,

कोई इतना भी देता है क्या,

दिया तूने जितना ॥


मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू (Mere Bhole Baba Jatadhari Shambhu)

मेरे भोले बाबा जटाधारी शम्भू,
हे नीलकंठ त्रिपुरारी हे शम्भू ॥

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन, हम शरण तिहारी आए है (Hey Pratham Pujya Gaurinandan Hum Sharan Tihari Aaye Hai)

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है,

अन्नपूर्णा जयंती के दिन उपाय

सनातन धर्म में माता अन्नपूर्णा को अन्न की देवी माना गया है। इसलिए, हर साल मार्गशीर्ष माह में अन्नपूर्णा जयंती मनायी जाती है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन माता पार्वती धरती पर मां अन्नपूर्णा के रूप में अवतरित हुई थीं।

भानु सप्तमी के विशेष उपाय

भानु सप्तमी हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है, जो सूर्य देव को समर्पित होती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा और उपासना से न केवल जीवन में तेज और ऊर्जा प्राप्त होती है, बल्कि आयु, स्वास्थ्य और समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

यह भी जाने