नवीनतम लेख

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर,

तेरे होते जगवालो के,

आगे झुक जाए ना सर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


चौखट पे जिस दिन से कन्हैया,

सिर ये आके झुका दिया,

स्वाभिमान से जीना जग में,

तुमने हमको सीखा दिया,

जहां विश्वास के दीप जगाए,

वहां निराशा क्यू करे असर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


श्याम श्याम जो कहकर तुमसे,

रात दिन ही आस करें,

जग वालों को कहते फिरते,

श्याम कभी ना निराश करे,

फूल खिले जहां श्याम नाम से,

वो गुलशन ना जाए बिखर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


दानी होकर कैसे कन्हैया,

देना सहारा भूल रहे,

जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया,

वो क्यू फिर मजबूर रहे,

‘दीपक’ अर्जी तुमसे बाबा,

सुध ले लो तुम अब आकर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


अपने प्रेमी को मेरे बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर,

तेरे होते जगवालो के,

आगे झुक जाए ना सर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है: भजन (Main Shiv Ka Hu Shiv Mere Hai)

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,

तिरुमला को क्यों कहा जाता है धरती का बैकुंठ

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में त‍िरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।

चैत्र अमावस्या पर करें पितृ सूक्त पाठ

हिंदू धर्म में चैत्र मास की अमावस्या का विशेष महत्व माना गया है। यह दिन पूर्वजों को याद करने और उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध कर्म और तर्पण करने के लिए शुभ माना जाता है।

सज धज बैठ्या दादीजी, लुन राई वारा (Saj Dhaj Baithya Dadi Ji Lunrai Vara)

सज धज बैठ्या दादीजी,
लुन राई वारा,

यह भी जाने