नवीनतम लेख

अपने प्रेमी को मेरे बाबा, इतना भी मजबूर ना कर (Apne Premi Ko Mere Baba Itna Bhi Majboor Na Kar)

अपने प्रेमी को मेरे बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर,

तेरे होते जगवालो के,

आगे झुक जाए ना सर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


चौखट पे जिस दिन से कन्हैया,

सिर ये आके झुका दिया,

स्वाभिमान से जीना जग में,

तुमने हमको सीखा दिया,

जहां विश्वास के दीप जगाए,

वहां निराशा क्यू करे असर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


श्याम श्याम जो कहकर तुमसे,

रात दिन ही आस करें,

जग वालों को कहते फिरते,

श्याम कभी ना निराश करे,

फूल खिले जहां श्याम नाम से,

वो गुलशन ना जाए बिखर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


दानी होकर कैसे कन्हैया,

देना सहारा भूल रहे,

जिसका सब कुछ तुम हो कन्हैया,

वो क्यू फिर मजबूर रहे,

‘दीपक’ अर्जी तुमसे बाबा,

सुध ले लो तुम अब आकर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥


अपने प्रेमी को मेरे बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर,

तेरे होते जगवालो के,

आगे झुक जाए ना सर,

अपने प्रेमी को मेरें बाबा,

इतना भी मजबूर ना कर ॥

मेरी विनती सुनो हनुमान, शरण तेरी आया हूँ (Meri Vinti Suno Hanuman Sharan Teri Aaya Hun)

मेरी विनती सुनो हनुमान,
शरण तेरी आया हूँ,

मां पार्वती चालीसा (Maa Parvati Chalisa)

जय गिरी तनये दक्षजे शम्भू प्रिये गुणखानि,
गणपति जननी पार्वती, अम्बे, शक्ति, भवानि ।

आना हो श्री गणेशा, मेरे भी घर में आना (Aana Ho Shri Ganesha Mere Bhi Ghar Mein Aana)

आना हो श्री गणेशा,
मेरे भी घर में आना,

महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

यह भी जाने