नवीनतम लेख

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी (Baith Nazdik Tu Meri Maa Ke Har Kadi Dil Ki Judne Lagegi)

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥


ये है भूखी तेरी भावना की,

ये है प्यासी तेरे प्रेम रस की,

नंगे पैरो ही दौड़ी वो आती,

अपने भक्तो को दिल में माँ रखती,

प्रेम जितना तू इससे बढ़ाए,

उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


पास में बैठ कर मेरी माँ के,

अपने दिल की हकीकत सुनाओ,

एक टक तुम छवि को निहारो,

कोई प्यारा भजन तुम सुनाओ,

भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में,

मन की हर एक कली खिल उठेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


होगी आँखों ही आँखों में बातें,

खूब समझोगे माँ के इशारे,

देगी निर्देश तुझको ये मैया,

बनते जाओगे तुम इसके प्यारे,

इसके कहने पे जब तुम चलोगे,

सारी दुनिया में इज्जत बढ़ेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


मैया से प्यार जिसने किया है,

स्वाद जीवन का उसने लिया है,

जिसने नजदीकियां है बढ़ाई,

उसने मस्ती का प्याला पिया है,

इनके चरणों में आकर लिपट जा,

जिंदगानी महकने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी,

बैठ नजदीक तू मेरी मां के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी ॥


बैठ नजदीक तू मेरी माँ के,

हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी,

देख नजरो से नजरे मिला के,

तुझसे बाते वो करने लगेगी ॥

बुधवार को किन मंत्रों का जाप करें?

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणेश भगवान को याद किया जाता है, ताकि उस काम में कोई बाधा न आए।

सूर्यदेव की पूजा किस विधि से करें?

वेदों में सूर्य को न केवल जगत की आत्मा बल्कि ईश्वर का नेत्र भी माना गया है। जीवन, स्वास्थ्य और शक्ति के देवता के रूप में उनकी पूजा की जाती है।

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी (Door Nagari Badi Door Nagri)

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हैया,

भोले तेरे चरणों की (Bhole Tere Charno Ki)

भोले तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,

यह भी जाने