नवीनतम लेख

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


राम ही जाने इसकी माया,

ऐसा है ये अंजनी जाया,

करता बड़े ही कमाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


खुशियां सबको बाँट रहा है,

सबके दुखड़े काट रहा है,

कर दे सभी को निहाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


युगो युगो से शोर है इसका,

अला बला पे जोर है इसका,

पकडे ये जंजाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


मन मंदिर में इन्हे बसालो,

सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,

करेगा ये तो मालामाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥

मैं लाडली शेरोवाली की: भजन (Main Ladli Sherowali Ki)

मैं कितना अधम हूँ,
ये तुम ही जानो,

दिवाली व्रत कथा (Diwali Vrat Katha)

एक समय की बात है एक जंगल में एक साहूकार रहता था। उसकी बेटी प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाती थी। जिस पीपल के पेड़ पर वो जल चढ़ाती थी उस पर पर मां लक्ष्मी का वास था।

अनंग त्रयोदशी जोड़ों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

अनंग त्रयोदशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। 2024 में यह व्रत 13 दिसंबर को पड़ेगा। इस दिन प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा, जो मार्गशीर्ष महीने का आखिरी प्रदोष व्रत है।

जय गणेश जय गजवदन, कृपा सिंधु भगवान (Jai Ganesh Jai Gajvadan Kripa Sindhu Bhagwan)

जय गणेश जय गजवदन,
कृपा सिंधु भगवान ।

यह भी जाने