नवीनतम लेख

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


राम ही जाने इसकी माया,

ऐसा है ये अंजनी जाया,

करता बड़े ही कमाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


खुशियां सबको बाँट रहा है,

सबके दुखड़े काट रहा है,

कर दे सभी को निहाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


युगो युगो से शोर है इसका,

अला बला पे जोर है इसका,

पकडे ये जंजाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


मन मंदिर में इन्हे बसालो,

सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,

करेगा ये तो मालामाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥

विजया एकादशी का व्रत फरवरी 2025

विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है।

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी (aashaadh krishn paksh ki yogini ekaadashi)

युधिष्ठिर ने कहा कि हे श्री मधुसूदन जी ! ज्येष्ठ शुक्ल की निर्जला एकादशी का माहात्म्य तो मैं सुन चुका अब आगे आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है और क्या माहात्म्य है कृपाकर उसको कहने की दया करिये।

शेरावाली की नज़र जिसपे पड़ने लगी (Sherawali Ki Nazar Jispe Padne Lagi)

शेरावाली की नज़र जिसपे पड़ने लगी,
जिसपे पड़ने लगी,

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है(Mohan Se Dil Kyun Lagaya Hai)

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
ये मैं जानू या वो जाने,

यह भी जाने