नवीनतम लेख

बालाजी की दुनिया दीवानी (Balaji Ki Duniya Diwani)

बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


राम ही जाने इसकी माया,

ऐसा है ये अंजनी जाया,

करता बड़े ही कमाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


खुशियां सबको बाँट रहा है,

सबके दुखड़े काट रहा है,

कर दे सभी को निहाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


युगो युगो से शोर है इसका,

अला बला पे जोर है इसका,

पकडे ये जंजाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


मन मंदिर में इन्हे बसालो,

सच्ची इनकी ज्योत जगा लो,

करेगा ये तो मालामाल,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥


बालाजी की दुनिया दीवानी,

सब ही जाने इनकी कहानी,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के,

करता सभी को खुशहाल,

राम गुण गा गा के ॥

माघ शुक्ल की जया नाम की एकादशी (Magh Shukal Ki Jya Naam Ki Ekadashi)

पाण्डुनन्दन भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़ कर नम्रता पूर्वक बोले हे नाथ ! अब आप कृपा कर मुझसे माघ शुक्ल एकादशी का वर्णन कीजिए उस व्रत को करने से क्या पुण्य फल होता है।

आयेगा मेरा श्याम, लीले चढ़ करके (Aayega Mera Shyam. Lile Chadh Karke)

दिल से जयकारा बोलो,
संकट में कभी ना डोलो,

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ(Dena Ho To Dijiye Janam Janam Ka Sath)

देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ ।

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,

यह भी जाने