नवीनतम लेख

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


है जबसे पाया मैंने,

मेरे भोले बाबा को,

ना चाहा कुछ भी,

सभी सौप दिया बाबा को,

मेरा भोला है शम्भु,

दीन है दयालु है,

है दीनानाथ शम्भु,

बहुत ही कृपालु है,

वो तो भर देता है,

सबकी ही झोली पल भर में,

ना जाने देता कभी,

ख़ाली हाथ दर पर से,

है मिल गया मुझे,

सब कुछ तेरे दर पे आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


शरण में आपकी,

बाबा ये मेरा जीवन है,

है कृपा आपकी,

जिससे ये मेरा जीवन है,

करु सदा तेरी भक्ति,

यही अरदास मेरी,

नहीं किसी और से,

बस तुझसे ही है आस मेरी,

है भोलेनाथ शम्भु,

दीन पर नज़र कर दो,

है कठिन राह प्रभु,

मुझपे भी मेहर कर दो,

सफल हुआ है ये जीवन,

तेरी शरण आकर,

बनायेगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


तेरी दया तेरा साया,

सदा रहता मुझ पर,

बनाएगा मेरी बिगड़ी,

मेरा भोला शंकर,

मेरा भोला शंकर ॥


मौनी अमावस्या पर कब और कैसे करें स्नान?

माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन मौन साधना करना विशेष लाभदायक माना जाता है। इस साल यह अमावस्या 29 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी।

तुम्ही मेरी नइया, किनारा तुम्ही हो (Tumhi Meri Naiya Kinara Tumhi Ho)

तुम्ही मेरी नइया,
किनारा तुम्ही हो,

स्वर्ण स्वर भारत (Swarn Swar Bharat)

है नया ओज है नया तेज,
आरंभ हुआ नव चिंतन

रंगपंचमी के खास उपाय

रंग पंचमी का पर्व हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली थी, और देवी-देवता भी होली खेलने के लिए पृथ्वी पर आए थे।

यह भी जाने