नवीनतम लेख

हो सके जो अगर श्याम मेरे(Ho Sake Jo Agar Shyam Mere)

हो सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ,

माफ़ कर दो मेरी गलतियों को,

श्याम अपने से लगाओ,

हों सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ ॥


एक आवाज भीतर से आए,

जो किया वो सही ना किया है,

नासमझ था ना समझा इशारा,

तूने हर बार मुझको दिया है,

ना मैं दूंगा शिकायत का मौका,

लो शरण तुम चरण में बिठाओ,

माफ़ कर दो मेरी गलतियों को,

श्याम अपने से लगाओ,

हों सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ ॥


मेरा कोई नहीं बिन तुम्हारे,

छोड़ देना नहीं मेरी बाहें,

जाने अनजाने में चल पड़ा था,

अब ना देखूंगा मुड़के वो राहे,

मैं चलूँगा उन्ही रास्तों पे,

हाथ थामे जिधर तुम चलाओ,

माफ़ कर दो मेरी गलतियों को,

श्याम अपने से लगाओ,

हों सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ ॥


वक्त बिता बदल ना सकूंगा,

जो बचा है उसे तुम सम्भालो,

मैं भंवर में कही खो ना जाऊं,

नाव लहरों से मेरी बचा लो,

काची माटी ‘सचिन’ की है बाबा,

ढाल सांचे में जैसा बनाओ,

माफ़ कर दो मेरी गलतियों को,

श्याम अपने से लगाओ,

हों सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ ॥


हो सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ,

माफ़ कर दो मेरी गलतियों को,

श्याम अपने से लगाओ,

हों सके जो अगर श्याम मेरे,

जो हुआ सो हुआ भूल जाओ ॥

समुद्र मंथन और धनवंतरी की कहानी: धनतेरस व्रत कथा (Samudra Manthan aur Dhanvantari ki kahani)

प्राचीन कल की बात हैं दुर्वासा ऋषि के शाप के कारण सभी देवता भगवान विष्णु के साथ शक्तिहीन हो गए थे और साथ ही असुरो की शक्ति भी बढ़ गई थी।

बसंत पंचमी पूजा विधि

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी।

राम नवमी मंत्र जाप

राम नवमी हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है (Aaj Somwar Hai Ye Shiv Ka Darbar Hai)

आज सोमवार है ये शिव का दरबार है,
भरा हुआ भंडार है,

यह भी जाने