नवीनतम लेख

भगतो को दर्शन दे गयी रे (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया नाम तेरा क्या है,

वैष्णो नाम बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा मैया धाम क्या है,

परबत त्रिकुट बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया सवारी तेरी क्या है,

पीला शेर बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा माँ प्रशाद तेरा क्या है,

हलवा पूरी चना बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया श्रृंगार तेरा क्या है,

चोला लाल बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो में पुछा मैया शस्त्र तेरा क्या है

त्रिशूल चक्र बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥

भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो ने पुछा सबसे प्यारा तेरा क्या है

भक्तो का प्यार बता गयी रे,

एक छोटी सी कन्या ॥


भगतो को दर्शन दे गयी रे,

एक छोटी सी कन्या,

छोटी सी कन्या,

एक छोटी सी कन्या ॥


भक्तो के द्वार पधारो (Bhakto Ke Dwar Padharo)

भक्तो के द्वार पधारो,
प्यारे गौरी के ललन,

परदे में बैठे, यूँ ना मुस्कुराइये (Parde Me Bethe Bethe Yun Na Muskuraiye)

परदे में बैठे-बैठे,
यूँ ना मुस्कुराइये,

ही आशा लेकर आती हूँ ( Yahi Aasha Lekar Aati Hu)

यही आशा लेकर आती हूँ,
हर बार तुम्हारे मंदिर में,

भजन बिना चैन ना आये राम (Bhajan Bina Chain Na Aaye Ram)

बैठ के तु पिंजरे में,
पंछी काहे को मुसकाय,

यह भी जाने