नवीनतम लेख

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


सबसे पहले मुझे जगाओ,

फिर गंगा जल से नहलाओ,

नई नई पोशाक बनाओ,

बदल बदल कर के पहनाओ.

केसर चन्दन तिलक लगाओ,

गल फूलो की माल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


सिर पे मोर मुकुट की पगड़ी,

कमर बांध सोने की तगड़ी,

नए नए आभूषण लाओ,

प्रेम भाव से मुझे सजाओ,

पैरो में पैजनियां बांधो,

फिर देखो मेरी चाल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


माखन मिश्री मुझे खिलाओ,

केसर डालके दूध पिलाओ,

पापु शर्मा भजन सुनाओ,

सब मिलकर लाड़ लड़ाओ,

झूमो नाचो गाओ,

लेकर हाथो में कड़ताल,

॥ लड्डू गोपाल मेरा...॥


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,


लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल,

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।

सत्यनारायण पूजन विधि (Satyanarayan Puja Vidhi)

व्रत करने वाला पूर्णिमा व संक्रान्ति के दिन सायंकाल को स्नानादि से निवृत होकर पूजा-स्थान में आसन पर बैठ कर श्रद्धा पूर्वक गौरी, गणेश, वरूण, विष्णु आदि सब देवताओं का ध्यान करके पूजन करें और संकल्प करें कि मैं सत्यनारायण स्वामी का पूजन तथा कथा-श्रवण सदैव करूंगा ।

चंद्रदेव की पूजा किस विधि से करें?

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने दो पक्ष होते हैं । पहला कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष। प्रत्येक पक्ष की अवधि 15 दिन की होती है।

वराह जयंती (Varaha Jayanti)

जब हिरण्याक्ष का वध करने ब्रह्मदेव की नाक से निकले भगवान वराह, जानिए क्यों मनाई जाती है वराह जयंती

भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पर राशि अनुसार उपाय

भक्त वत्सल के इस लेख में आप जान सकते हैं, भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी पर राशि अनुसार क्या दान करने से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

यह भी जाने