नवीनतम लेख

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनाथों के हो नाथ तुम,

दुखी जनो के साथ तुम,

लो थाम मेरा हाथ तुम,

कहाँ हो भोलेनाथ तुम,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनंत हो विशाल हो,

असीम शिव दयाल हो,

करो कृपा की कोर जो,

तो दीन भी निहाल हो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


शरण में लो उबार दो,

जनम मेरा सुधार दो,

दया करो दया करो,

मुझे भी नाथ तार दो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥

गजानन आ जाओ एक बार (Gajanan Aa Jao Ek Baar )

गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥

जब जब भी तेरा प्रेमी आंसू कहीं बहाए(Jab Jab Bhi Tera Premi Aansu Kahin Bahaye)

जब जब भी तेरा प्रेमी,
आंसू कहीं बहाए,

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया (Brindavan Ka Krishan Kanhaiya Sabki Aankhon Ka Tara)

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी(Mohe Hori Mein Kar Giyo Tang Ye Rashiyan Mane Na Meri)

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी,
माने ना मेरी माने ना मेरी,

यह भी जाने