नवीनतम लेख

भजामि शंकराये नमामि शंकराये (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनाथों के हो नाथ तुम,

दुखी जनो के साथ तुम,

लो थाम मेरा हाथ तुम,

कहाँ हो भोलेनाथ तुम,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


अनंत हो विशाल हो,

असीम शिव दयाल हो,

करो कृपा की कोर जो,

तो दीन भी निहाल हो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


शरण में लो उबार दो,

जनम मेरा सुधार दो,

दया करो दया करो,

मुझे भी नाथ तार दो,

भजामी शंकराये नमामी शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥


भजामि शंकराये नमामि शंकराये,

त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,

हर हर बम बम शिव भोले,

हर हर बम बम शिव भोले ॥

मन नो मोरलियो रटे(Man No Moraliyo Rate )

मन नो मोरलियो,
रटे तारु नाम,

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें इस स्तोत्र का पाठ

मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस वर्ष 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह पर्व हिन्दू धर्म में लक्ष्मीनारायण की पूजा का एक पवित्र और शुभ अवसर है।

चैत्र मासिक शिवरात्रि कब है

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

धूम मची है धूम माँ के दर (Dhoom Machi Hai Dhoom Maa Ke Dar)

धूम मची है धूम माँ के दर,
धूम मची है धूम ॥

यह भी जाने