नवीनतम लेख

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


डोर जीवन की सौंप शिव के नाम को,

बाबा कर देगा तेरे हर काम को,

देखो कण कण में छायी सुगंध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


‘श्यामसुन्दर’ कहे शिव से जोड़ो लगन,

काटो ज़िन्दगी ये बाबा में होके मगन,

जिनको आया ये भोला पसंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव आराधना हर पल करते रहो,

ॐ शिव शिव की माला को जपते रहो,

खोले भाग्य का ताला जो बंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


शिव पारवती की जो पूजा करे,

उस घर में रहे भंडार भरे,

जिसके मन में ये मंदिर बुलंद है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है,

भोलें बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥


भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है,

उनके घर में आनंद ही आनंद है ॥

2025 की पहली मासिक दुर्गाष्टमी कब है

मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। इस दिन मां भगवती की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

बनाएगा मेरी बिगड़ी, मेरा भोला शंकर: भजन (Banayega Meri Bigadi Bhola Shankar)

तेरी दया तेरा साया,
सदा रहता मुझ पर,

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला (Dam Dam Dam Damru Wala Shiv Mera Bhola Bhala)

डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,

प्रभु के चरणों से सच्चा प्यार: भजन (Parbhu Ke Charno Se Sachha Pyar)

प्रभु के चरणों से गर सच्चा प्यार किसी को हो जाये,
दो चार सहर की बात ही क्या संसार उसी का हो जाये ॥

यह भी जाने