नवीनतम लेख

बिगड़ी मेरी बना दे ओ शेरो वाली मैय्या

सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो

फँसी मझधार में नैय्या को भी पल में उबारी हो

ना जाने, कौन ऐसी भूल मुझसे हो गई, मैय्या

तुम अपने इस बालक को, माँ, मन से बिसारी हो


बिगड़ी मेरी बना दे...

मैय्या जी, मेरी मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(बिगड़ी मेरी बना दे...)


ओ, बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या

(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या

(ऐ शेरोंवाली मैय्या, देवास वाली मैय्या)

मैय्या, मेहरों...

अरे, ऐ मेहरों वाली मैय्या, ऐ खंडवा वाली मैय्या


अपना मुझे बना ले...

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

अपना मुझे बना ले, मेरी मैय्या

ए, मेरी मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैय्या

बिगड़ी मेरी बना दे


दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

मेरी अँखियाँ, माँ, मेरी ये अँखियाँ

दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं

(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)

हाँ, सावन के जैसे झर-झर-झर-झर

(सावन के जैसे झर-झर अँखियाँ बरस रही हैं)

दर पे मुझे बुला ले, मैय्या जी

ओ, दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैय्या

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे


आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ

(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी

सुनती हो सब की विनती, मैय्या

(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैय्या शेरोंवाली

मुझको दरस दिखा दे...

मैय्या जी, शेरावालिये 

मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैय्या

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) ओ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा) आ

(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैय्या)

बिगड़ी मेरी बना दे

कब मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। भक्त अपने घरों में श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा करते हैं।

रुक्मिणी अष्टमी के दिन करें ये उपाय

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। जो इस साल 22 दिसंबर को मनाया जा रहा है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की पहली पत्नी देवी रुक्मिणी के जन्म की याद में मनाया जाता है।

दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा को क्या भोग लगाएं

हिंदू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत अत्यंत शुभ माना गया है। यह पर्व हर माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा और व्रत के साथ उन्हें विशेष भोग अर्पित करने का विधान है।

वीर बलि हनुमान, ये हैं राम भक्त हनुमान (Veer Bali Hanuman Ye Hai Ram Bhakt Hanuman)

वीर बलि हनुमान,
ये हैं राम भक्त हनुमान,

यह भी जाने