नवीनतम लेख

चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए (Chalo Darshan Ko Mehandipur Chaliye)

चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए,

जहाँ बालाजी का दरबार है,

तेरे संकट सभी कट जाएंगे,

वो ही संकट के काटन हार है,

चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥


तुम यहाँ आओ अर्जी लगाओ,

ध्याम लगाओ बाबा का,

ज्योति जगाओ शीश झुकाओ,

कीर्तन गाओ बाबा का,

जिसे बाबा पे होता विश्वास है,

पूरण होती उसी की यहाँ आस है,

अंधेर नहीं कुछ देर है,

सारा झुकता यहाँ संसार है,

चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥


प्रेत राज का राज यहाँ पर,

आज फसे कोई काल फसे,

भेरों का दरबार यहाँ पर,

बच ना सके कोई छुप ना सके,

भूत प्रेतों का बालाजी काल है,

ये काटे सभी के जंजाल है,

तू भी आके यहाँ सर टेक ले,

ये तो करते सभी पर उपकार है,

चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥


मंगल और शनि को यहाँ पे,

लगता मेला भारी है,

दूर दूर से कष्ट मिटाने,

आते यहाँ नर नारी है,

तीनो लोको में पावन धाम है,

होती आरती सुबह और शाम है,

तू जयकारा लगाले इस नाम का,

तेरे संग में ‘धामा’ और ‘रामावतार’ है,

चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥


चलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए,

जहाँ बालाजी का दरबार है,

तेरे संकट सभी कट जाएंगे,

वो ही संकट के काटन हार है,

चलों दर्शन को मेहंदीपुर चलिए ॥

उलझ मत दिल बहारो में 2 (Ulajh Mat Dil Bharo Me -2)

उलझ मत दिल बहारो में बहारो का भरोसा क्या,
सहारे छुट जाते है सहरो का बरोसा क्या

मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

उज्जैन के महाराज हो, दीनो के दीनानाथ हो (Ujjain Ke Maharaj Ho Dino Ke Dinanath Ho)

उज्जैन के महाराज हो,
दीनो के दीनानाथ हो,

विवाह पंचमी क्यों मनाई जाती है

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है जो भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की स्मृति में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है। सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है।

यह भी जाने