नवीनतम लेख

छठी माई के घटिया पे (Chhati Mai Ke Ghatiya Pe)

छठी माई के घटिया पे,

आजन बाजन,

बाजा बजवाईब हो ।


छठी माई के घटिया पे,

आजन बाजन,

बाजा बजवाईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


एक ही ललन बिना,

छछनेला मनवा,

सुन सान लागे हमरो,

घरवा अंगनवा ।


एक ही ललन बिना,

छछनेला मनवा,

सुन सान लागे हमरो,

घरवा अंगनवा ।


पूरा होईहे दिलवा के ललसा त,

जलसा कराईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


मनवा में आस लेके,

रोवेली बझिनी,

कहिया बसईबू छठी माई,

हमरो दुनिया,

कहिया बसईबू छठी माई,

हमरो दुनिया ।


अइसन सुंदर फल पाईब,

सूरूज गोहराईब हो,


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


छठी माई के घटिया पे,

आजन बाजन,

बाजा बजवाईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।


गोदीया में होईहे बलकवा,

अरघ देवे आईब हो ।

राधा कौन से पुण्य किये तूने(Radha Kon Se Punya Kiye Tune)

राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं ॥

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें चालीसा पाठ

मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस वर्ष 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह पर्व हिन्दू धर्म में लक्ष्मीनारायण की पूजा का एक पवित्र और शुभ अवसर है।

मौनी अमावस्या के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। यह दिन हमारे पूर्वजों यानी पितरों को समर्पित होता है। इस दिन पितरों का तर्पण करना, पवित्र नदियों में स्नान करना और दान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बुधवार को पड़ रही है।

माघ महीने में कब और क्यों मनाई जाती है कुंभ संक्रांति?

आत्मा के कारक सूर्य देव हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में संक्रमण करते हैं। सूर्य देव के इस राशि परिवर्तन को ही संक्रांति कहते हैं। हर संक्रांति का अपना खास महत्व होता है और इसे धूमधाम से मनाया जाता है।

यह भी जाने