नवीनतम लेख

दर्श करा दे मेरे सांवरे, म्हारे नैना हुए बावरे (Darsh Kara De Mere Sanware Mhare Naina Huye Baware)

दर्श करा दे मेरे सांवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥


म्हारी हालत बस तू ही जाने,

रो रो गुज़ारू दिल ना माने,

कैसे जियुं श्याम मेरे सांवरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥


एक बस तू ही दिखे मुझको,

दिल की सुनाउँ मैं किसको,

धीर बंधाओ श्याम मेरे सांवरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥


मेरा भरोसा बस एक तू,

दिल में श्याम एक बस तू,

पीर मिटाओ श्याम मेरे सांवरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥


प्रेम का डोरी से तूने बाँधा,

‘दीपक’ श्याम से जन्मों का नाता,

दर्श दिखाओ श्याम मेरे सांवरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥


दर्श करा दे मेरे सांवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे,

थारा कुछ भी ना लगे,

थारे बिन जी ना लगे,

दर्श करा दे मेरे साँवरे,

म्हारे नैना हुए बावरे ॥

मैया तुम्हारे चरणों में (Maiya Tumhare Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ (Yahan Wahan Jahan Tahan)

यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ,
मत पूछो कहाँ-कहाँ,

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

अंजनी के लाल तुमको, मेरा प्रणाम हो (Anjani Ke Lal Tumko Mera Pranam Ho)

अंजनी के लाल तुमको,
मेरा प्रणाम हो,

यह भी जाने