नवीनतम लेख

दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा(De De Thoda Pyar Maiya Tera Kya Ghat Jayega)

दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार 



दे दिया तुमने,

सबको सहारा माँ,

जो द्वारे आया है,

भर दिया दामन,

उसका खुशी से माँ,

जो अर्जी लाया है,

मुझको देने से,

मुझको देने से खजाना,

कम नही हो जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा

दे दे थोड़ा प्यार ॥


है पुराना माँ,

रिश्ता हमारा जो,

उसे तुम याद करो,

करदे कृपा ओ माँ,

बालक तुम्हारा हूँ,

मेरे सिर पर हाथ धरो,

प्यार का रिश्ता,

प्यार का रिश्ता हमारा,

टूटने ना पायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


कश्ती मेरी ये माँ,

तेरे हवाले है,

इसे तुम पार करो,

गर दे दिया मुझको,

तूने किनारा माँ,

तो ये विश्वास करो,

ये तेरा दरबार,

ये तेरा दरबार जय जयकारो,

से गूँज जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥

श्री पितर चालीसा (Shri Pitar Chalisa)

है पित्तरेर आपको दे दियो आशीर्वाद, चरणाशीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।

शिव समा रहे मुझमें (Shiv Sama Rahe Hain Mujhme)

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा (Mere Ghar Aaya Raja Ram Ji Ka Pyara)

आज के दिवस की मैं जाऊं बलिहारा,
मेरे घर आया राजा राम जी का प्यारा,

तेरे दर जबसे ओ भोले, आना जाना हो गया(Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya)

तेरे दर जबसे ओ भोले,
आना जाना हो गया,

यह भी जाने