नवीनतम लेख

दे दे थोड़ा प्यार मैया, तेरा क्या घट जायेगा(De De Thoda Pyar Maiya Tera Kya Ghat Jayega)

दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार 



दे दिया तुमने,

सबको सहारा माँ,

जो द्वारे आया है,

भर दिया दामन,

उसका खुशी से माँ,

जो अर्जी लाया है,

मुझको देने से,

मुझको देने से खजाना,

कम नही हो जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा

दे दे थोड़ा प्यार ॥


है पुराना माँ,

रिश्ता हमारा जो,

उसे तुम याद करो,

करदे कृपा ओ माँ,

बालक तुम्हारा हूँ,

मेरे सिर पर हाथ धरो,

प्यार का रिश्ता,

प्यार का रिश्ता हमारा,

टूटने ना पायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


कश्ती मेरी ये माँ,

तेरे हवाले है,

इसे तुम पार करो,

गर दे दिया मुझको,

तूने किनारा माँ,

तो ये विश्वास करो,

ये तेरा दरबार,

ये तेरा दरबार जय जयकारो,

से गूँज जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥


दे दे थोड़ा प्यार मैया,

तेरा क्या घट जायेगा,

ये बालक भी तर जायेगा,

दे दे थोड़ा प्यार ॥

कार्तिक स्नान करने से होते हैं ये फायदे

हिंदू धर्म में समय की गति के साथ-साथ आध्यात्मिक महत्व भी बदलता है। ऐसे ही हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने का अपना एक विशेष महत्व और उद्देश्य होता है।

समुद्र मंथन से जुड़ा है सूर्यग्रहण का रहस्य

सूर्यग्रहण.... एक सुंदर और अद्भुत खगोलीय घटना है, जब ब्रह्मांड एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करता है।

हम को मन की शक्ति देना (Hum Ko Mann Ki Shakti Dena)

हम को मन की शक्ति देना,
मन विजय करें ।

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

यह भी जाने