नवीनतम लेख

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला है,

गोविंदा आने वाला हैं,

गोपाला आने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


फूलों से गलियां सजवाओ,

मटके में माखन भरवाओ,

ग्वालो बालों को संग लाकर,

वो रास रचाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


छलिया ऐसा चितचोर कहाँ,

इसके जैसा कोई और कहाँ,

अधरों पर रखकर मुरली की,

कोई तान सुनाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


वो नटवर नागर गिरधारी,

सूरत पे जाऊं बलिहारी,

‘वैभव’ बेरंगी दुनिया में,

वो रंग जमाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला है,

गोविंदा आने वाला हैं,

गोपाला आने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


गुरू प्रदोष व्रत की पूजा विधि

प्रदोष व्रत सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। हर महीने दो प्रदोष व्रत और पूरे साल में 24 व्रत होते हैं।

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो (Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो,
बडी संकट की आई घड़ी है ।

वीर है गौरा तेंरा लाड़ला गणेश - भजन (Veer Hai Gaura Tera Ladla Ganesh)

वीर है गौरा तेरा लाड़ला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,

जय जय गणराज मनाऊँ (Jai Jai Ganraj Manaun )

जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,

यह भी जाने