नवीनतम लेख

गोविंदा आने वाला है (Govinda Aane Wala Hai)

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला है,

गोविंदा आने वाला हैं,

गोपाला आने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


फूलों से गलियां सजवाओ,

मटके में माखन भरवाओ,

ग्वालो बालों को संग लाकर,

वो रास रचाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


छलिया ऐसा चितचोर कहाँ,

इसके जैसा कोई और कहाँ,

अधरों पर रखकर मुरली की,

कोई तान सुनाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


वो नटवर नागर गिरधारी,

सूरत पे जाऊं बलिहारी,

‘वैभव’ बेरंगी दुनिया में,

वो रंग जमाने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला है,

गोविंदा आने वाला हैं,

गोपाला आने वाला है,

करलो तैयारी स्वागत की,

गोविंदा आने वाला हैं ॥


तुलसी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पुजनीय माना जाता है। तुलसी को विष्णुप्रिया और हरिप्रिया भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।

बाल गोपाला, प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला (Baal Gopala, Pyare Murari More Nandlala)

बाल गोपाला, बाल गोपाला,
प्यारे मुरारी मोरे नन्द लाला ।

जहाँ आसमां झुके जमीं पर (Jahan Aasman Jhuke Zameen Par)

जहाँ आसमां झुके जमीं पर,
सर झुकता संसार का,

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी(Sat Sangati Se Pyar Karana Sikho Ji)

सत्संगति से प्यार करना सीखोजी
जीवन का उद्धार करना सीखोजी

यह भी जाने