नवीनतम लेख

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा (Haare Ka Sahara Baba Shyam Hamara)

जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


तेरी ही कृपा से बाबा,

चलता है जीवन मेरा,

दीन दुनिया छोड़ के बैठा,

मैं हूँ तेरा तू है मेरा,

खुद को भी मैंने तुझपे है वारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


खाटू वाले शरण में अपनी,

भक्तों को बिठाये रखना,

चरणों की सेवा में बाबा,

हमको तुम लगाए रखना,

बिनती करे ये दास तुम्हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥


जपता फिरूं मैं नाम तुम्हारा,

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा,

तेरी सोणी सूरत पे दिल हूँ मैं हारा,

हारें का सहारा बाबा श्याम हमारा ॥

नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट

नवरात्र की नौ दिनों की अवधि में नवदुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने के साथ-साथ कलश स्थापना की जाती है।

खेल पंडा खेल पंडा खेल पंडा रे

खेल पंडा खेल पंडा खेल पंडा रे। (खेल पंडा खेल पंडा खेल पंडा रे।)

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

वैकुंठ चतुर्दशी पर पितृ तर्पण

हिंदू धर्म में वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है। यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आता है।

यह भी जाने