नवीनतम लेख

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,

आये बड़ा काम जी,

राम राम जपो,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजो,

श्री राम राम भजो ॥


सीता माँ ने दिया,

मोतियों का माला

माला तोड़ दिया,

वीर हनुमाना,

नाम नहीं राम का तो,

आये किस काम जी,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


चीर दिये सीना,

भरी महफ़िल में,

सीताराम को,

दिखा दिए दिल में,

चमक चमक चमक रही,

झांकी सियाराम की,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


चौंक गयी प्रजा,

देख के नज़ारे,

तुम हो राम के,

और राम है तुम्हारे,

सीने से लगाए,

उसी वक़्त श्री राम जी,

राम राम जपों,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजों,

श्री राम राम भजो ॥


दो अक्षर वाला नाम,

आये बड़ा काम जी,

राम राम जपो,

चले आएंगे हनुमान जी,

राम राम भजो,

श्री राम राम भजो ॥

कान्हा तेरी कबसे बाट निहारूं - भजन (Kanha Teri Kabse Baat Niharun)

कान्हा तेरी कबसे,
बाट निहारूं,

मेरो कान्हा गुलाब को फूल (Mero Kanha Gulab Ko Phool)

मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली ॥

ओ शंकर भोले, जपती मैं तुमको हरदम (O Shankar Bhole Japti Main Tumko Hardam)

ओ शंकर भोले,
जपती मैं तुमको हरदम,