नवीनतम लेख

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली (Hey Bholenath Teri Mahima Nirali)

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


तेरी शरण में जो भी आया,

उसको मिली तेरी करुना की छाया,

बिन मांगे वो सब कुछ पा ले,

जिसने तेरा ध्यान लगाया,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


संकट मोचन हे जग दाता,

तू है सभी का भाग्यविधाता,

ये श्रिष्टि परिवार है तेरा

जन जन से है तेरा नाता,

जग बगिया है तू है माली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


शम्भू तेरे खेल निराले,

तेरा लिखा न कोई टाले,

भक्तजनो को अमृत बाँटे,

और खुद पीता विष के प्याले,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।

मेरा मन पंछी ये बोले, उड़ वृन्दावन जाऊँ (Mera Man Panchi Ye Bole Ud Vrindavan Jaau)

मेरा मन पंछी ये बोले,
उड़ वृन्दावन जाऊँ,

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर (Tere Dwaar Khada Bhagawan Bhagat Bhar De Re Jholi)

तेरे द्वार खड़ा भगवान,
भक्त भर दे रे झोली ।

भगवान इंद्र की पूजा विधि

सनातन धर्म में इंद्रदेव को देवों के राजा और आकाश, वर्षा, बिजली और युद्ध के देवता के रूप में पूजा जाता है। इंद्रदेव के आशीर्वाद से पृथ्वी पर वर्षा होती है, जो कृषि और जीवन के लिए आवश्यक है।

आई सिंघ पे सवार (Aayi Singh Pe Swar)

आई सिंघ पे सवार,
मईया ओढ़े चुनरी,

यह भी जाने