नवीनतम लेख

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली (Hey Bholenath Teri Mahima Nirali)

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


तेरी शरण में जो भी आया,

उसको मिली तेरी करुना की छाया,

बिन मांगे वो सब कुछ पा ले,

जिसने तेरा ध्यान लगाया,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


संकट मोचन हे जग दाता,

तू है सभी का भाग्यविधाता,

ये श्रिष्टि परिवार है तेरा

जन जन से है तेरा नाता,

जग बगिया है तू है माली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


शम्भू तेरे खेल निराले,

तेरा लिखा न कोई टाले,

भक्तजनो को अमृत बाँटे,

और खुद पीता विष के प्याले,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।

माघ शुक्ल की जया नाम की एकादशी (Magh Shukal Ki Jya Naam Ki Ekadashi)

पाण्डुनन्दन भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़ कर नम्रता पूर्वक बोले हे नाथ ! अब आप कृपा कर मुझसे माघ शुक्ल एकादशी का वर्णन कीजिए उस व्रत को करने से क्या पुण्य फल होता है।

मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे(Meri Jhopdi Ke Bhag Aaj Khul Jayenge)

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,

अजब हैरान हूं भगवन! तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं: भजन (Ajab Hairan Hoon Bhagawan Tumhen Kaise Rijhaon Main)

अजब हैरान हूं भगवन!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं ।

शिव मृत्युञ्जय स्तोत्रम् (Shiv Mrityunjaya Stotram)

रत्नसानुशरासनं रजताद्रिश्रृंगनिकेतनं
शिञ्जिनीकृतपन्नगेश्वरमच्युतानलसायकम्।

यह भी जाने