नवीनतम लेख

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम (Hum Sab Bolenge Happy Birthday To You Shyam)

रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


एक बरस पूरा हुआ इंतज़ार का

आया है जन्मदिन मदन मुरार का,

भादो की अष्टमी है मौसम बहार का,

सपना हुआ है पूरा दिल बेकरार का,

अब कैसे चुप मैं रहु रहु रहु रहु,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


तोहफा तुम्हारे लिए कुछ भी ना लाए है,

दर्शन दिखाते रहना कहने यह आए है,

प्राण हुमारा है तू ओह रे साँवरिया

तुमको लग जाए श्याम मेरी उमरियाँ

इसके सिवा और क्या तुझको दूं दूं दूं दूं,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


दुनियाँ दीवानी तेरे पीछे तो मेला है,

इस जब मैं श्याम तेरा ‘लक्खा’ अकेला है

मुझसे निभाते रहना बस अपनी यारी को,

भूल ना जाना श्याम अपने बिहारी को,

और समझाऊं ज्यादा क्यों क्यों क्यों क्यों,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥


रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,

मिशरी मावे का एक केक मंगाया है,

इसको चखेगा श्याम तू तू तू तू,

हम सब बोलेंगें हैप्पी बर्थ डे टू यू,

हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम,

भक्त बोलेंगे हैप्पी बर्थ डे टू यू ॥

खाटू का राजा मेहर करो(Khatu Ka Raja Mehar Karo)

थासु विनती कराहाँ बारंबार,
सुनो जी सरकार,

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे (Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave)

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे,
कोई सोना की जो होती,

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम(Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam)

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा (O Shankara Mere Shiv Shankara)

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,

यह भी जाने