नवीनतम लेख

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,

आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,

राम बनकर के मारे रावण को कभी,

प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,

आ गए देव सारे ये पल देखने,

गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,

नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,

सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,

आके दीदार दे दो घडी के लिए,

तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

रुक्मिणी अष्टमी के दिन करें ये उपाय

पौष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। जो इस साल 22 दिसंबर को मनाया जा रहा है। यह पर्व भगवान श्रीकृष्ण की पहली पत्नी देवी रुक्मिणी के जन्म की याद में मनाया जाता है।

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम(Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam)

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम,
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम,

शिव चालीसा

श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए (Meri Zindagi Sanwar Jaye)

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,

यह भी जाने