नवीनतम लेख

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,

आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,

राम बनकर के मारे रावण को कभी,

प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,

आ गए देव सारे ये पल देखने,

गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,

नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,

सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,

आके दीदार दे दो घडी के लिए,

तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

तेरे नाम का करम है ये सारा (Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara)

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,

नाम है तेरा तारण हारा(Naam Hai Tera Taran Hara)

नाम है तेरा तारण हारा,
कब तेरा दर्शन होगा,

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो (Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो,
बडी संकट की आई घड़ी है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है भजन (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan)

नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन।

यह भी जाने