नवीनतम लेख

जय महाकाली शेरावाली, सारे जग की तू रखवाली (Jai Mahakali Sherawali Saare Jag Ki Tu Rakhwali)

जय महाकाली शेरावाली,

सारे जग की तू रखवाली,

तेरे दर पे आने का सजदा करूँ,

तेरी याद माँ मुझको आने लगी,

जय महाकाली शेरोवाली,

सारे जग की तू रखवाली ॥


दूर दूर से सेवक तेरे,

दर पे तेरे आते है,

रोते रोते आते है और,

हँसते हँसते जाते है,

निशदिन नाम तेरा मैं भी जपूँ,

निशदिन नाम तेरा मैं भी जपूँ,

तेरी याद माँ मुझको आने लगी,

जय महाकाली शेरोवाली,

सारे जग की तू रखवाली ॥


मैंने सुना माँ शेरावाली,

झोली सबकी भरती है,

अपने भक्तों की महाकाली,

आशा पूरी करती है,

अपने मन की बात मैं कहने चला,

अपने मन की बात मैं कहने चला,

तेरी याद माँ मुझको आने लगी,

जय महाकाली शेरोवाली,

सारे जग की तू रखवाली ॥


तेरे पावन चरण छोड़ के,

और कहाँ मैं जाऊं माँ,

तेरी बाँहों में छुप जाऊं,

गोदी में सो जाऊं माँ,

तेरे मुखड़े को माँ तकता रहूं,

तेरे मुखड़े को माँ तकता रहूं,

तेरी याद माँ मुझको आने लगी,

जय महाकाली शेरोवाली,

सारे जग की तू रखवाली ॥


जय महाकाली शेरावाली,

सारे जग की तू रखवाली,

तेरे दर पे आने का सजदा करूँ,

तेरी याद माँ मुझको आने लगी,

जय महाकाली शेरोवाली,

सारे जग की तू रखवाली ॥

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी (Aapne Apna Banaya Meharbani Aapki)

आपने अपना बनाया मेहरबानी आपकी,
हम तो इस काबिल ही ना थे,

भानु सप्तमी कब है ?

भानु सप्तमी एक महत्वपूर्ण तिथि है जो सूर्य देव की पूजा और आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन विशेष रूप से सूर्यदेव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।

दुर्गा चालीसा (Durga Chalisa)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,

यह भी जाने